More
    Homeराज्ययूपीमैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी,...

    मैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां अलर्ट

    विश्व विख्यात आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर को सोमवार की आधी रात बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को मिली। 112 पर कंट्रोल रूम को धमकी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ विन्ध्याचल पहुंची। देर रात तक विन्ध्यवासिनी मंदिर सहित, अष्टभुजा, कालीखोह मंदिरों की सघन जांच की गई। 

    दूसरी तरफ फोन के माध्यम से ट्रेस कर धमकी देने वाले प्रयागराज निवासी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    लखनऊ कंट्रोल रूम ने यह जानकारी मिर्जापुर कंट्रोल रूम को आधी रात को दी। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, बम निरोधक दस्ता सहित रात  12:15 से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक मां विंध्यवासिनी मंदिर,काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजा देवी मंदिर प्रांगण में बम में तलाशी ली गई। इस दौरान सुरक्षा, सूचना और पुलिस के विभिन्न अंग मौजूद रहे। संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया गया। 

    सुरक्षा में तैनात रही पुलिस
    अभियान के दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण, इंट्रेंस प्लाजा, परिक्रमा पथ एवं चारों प्रमुख मार्गों एवं काली खोह मंदिर व अष्टभुजा देवी मंदिर में टीम ने जाकर तलाशी ली। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार से कोई वस्तु नहीं मिली। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रयागराज जनपद के हनुमान मंदिर के पीछे सिविल लाइन निवासी मयंक उम्र 42 वर्ष ने 12 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी। मिर्जापुर पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

    तीनों मंदिरों की सघन जांच के दौरान सीओ सिटी, बम डिस्पोजल टीम, एलीटेज विभाग, एल आई यू, मंदिर धाम सुरक्षा प्रभारी तथा थाना प्रभारी के साथ पुलिस दलबल के साथ मौजूद रही। एसओ विन्ध्याचल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि देर रात लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। तीनों मंदिरों की सघन जांच हुई। प्रयागराज से बताया गया कि धमकी देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है। 20 साल से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here