More
    Homeराज्यपंजाबपंजाब में बड़ा हादसा: टैंकर ब्लास्ट से मची तबाही, जालंधर-होशियारपुर रूट बाधित

    पंजाब में बड़ा हादसा: टैंकर ब्लास्ट से मची तबाही, जालंधर-होशियारपुर रूट बाधित

    चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैल गई और मंडियाला अड्डा क्षेत्र के आसपास लगभग 15 दुकानों और चार से पांच आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचे। 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लापता हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

    जिला उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गया।

    20 लोग अस्पताल में

    अफसरों ने बताया कि आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। सिविल सर्जन पवन कुमार ने कहा कि दो व्यक्तियों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 18 से 20 घायलों को भर्ती किया गया। वहीं गंभीर रूप से जले पांच से छह मरीजों को दूसरे चिकित्सा संस्थान में स्थानांतिरत किया गया है।

    इंडस्ट्रियल इलाके में मचा हड़कंप

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक कार की टैंकर से टक्कर हुई। टक्कर के बाद आग लगी और फिर धमाका हो गया। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पंजाब पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि गैस टैंकर के सड़क हादसे के बाद गैस लीक हो गई। यह एक इंडस्ट्रियल इलाका है, इसलिए कुछ प्रवासी मजदूर भी घायल हो सकते हैं। पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से मदद करने का वादा किया।

    क्या बोले पंजाब के मंत्री

    मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि कुछ कहा नहीं जा सकता। बहुत ही दुखद हादसा हुआ है। अभी यह नहीं पता कि कितने लोग लापता हैं। लोग कह रहे हैं कि एक टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक होने से धमाका हो गया। आग बहुत तेजी से फैल गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here