More
    Homeराज्यबिहारआरा में पवन सिंह के घर बड़ी वारदात: गहने-नकद के साथ राइफल...

    आरा में पवन सिंह के घर बड़ी वारदात: गहने-नकद के साथ राइफल की 30 गोलियां गायब, सनसनी

    भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से चर्चित एक्टर और सिंगर पवन सिंह के घर में चोरी का मामला सामने आया है. बिहार में आरा जिले के न्यू मारुति नगर में पावर स्टार पावन सिंह का घर है. उनके इसी घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. चोर घर की खिड़की को उखाड़कर घर में घुसे और लगभग 15 लाख रुपए के जेवर, 15 हजार कैश और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां लेकर फरार हो गए. यही नहीं, चोर अपने साथ कुछ महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी ले गए.

    घटना के समय पवन सिंह के बडे़ भाई रानू सिंह के सास-ससुर घर में ही थे. मंगलवार को जब वे सोकर उठे तो उन्हें चोरी के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद रानू सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. चोरी की ये वारदात आरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू मारुति नगर इलाके में स्थित पवन सिंह के निजी आवास पर हुई. ये चोर देर रात घर में घुसे.

    कैसे घुसे अंदर?

    चोरों ने अंदर जाने के लिए दिमाग लगाया और खिड़की को उसकी जगह से हटाने के लिए उसे काटना शुरू किया. उन्होंने उसे काटा और फिर उखाड़कर अलग कर दिया. इसके बाद उन्होंने घर के अंदर रखी अलमारी और लॉकर को निशाना बनाया.

    कयास लगाया जा रहा है कि यह चोरी पहले से प्लान की गई थी. चोरों को घर के भीतर की जानकारी पहले से थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आस-पास में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाल रही है.

    शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि जिस तरह से, इतनी सफाई से चोरी की गई है यह किसी पेशेवर गिरोह का काम लग रहा है. नगर थाना प्रभारी देवराज राय ने बताया कि हमें चोरी की सूचना मिली थी. मौके पर हमारी टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

    मामले की जानकारी होने पर आस-पास के लोगों में चिंता का माहौल है. उनका कहना है कि जब सेलिब्रिटी का घर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या ही होगा?

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here