spot_img
More

    राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, टक्कर के बाद कई फीट उछला ट्रैक्टर, घटना कैमरे में कैद

    राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में  एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा रानीवाड़ा रोड पर कोड़ी गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार निजी बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार करीब 50 यात्री बाल-बाल बच गए.

    कैसे हुआ हादसा?

    ट्रैक्टर चालक सांवलाराम अपने ट्रैक्टर से बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था. वह सड़क पर ट्रैक्टर मोड़ ही रहा था कि रानीवाड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सीधे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गया. चालक सांवलाराम बुरी तरह घायल हो गया.

    हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकाला. उसे प्राथमिक उपचार के लिए भीनमाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते उसे आगे रेफर कर दिया गया.

    हादसे के बाद पुलिस ने जब्त किए दोनों वाहन

    हादसे की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर मोड़ते वक्त बस तेज गति से सीधे उसमें जा टकराई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों में तेज रफ्तार ड्राइविंग को लेकर चिंता बढ़ गई है.

    घटना की सूचना मिलते ही भीनमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बस गुजरात से भीनमाल की ओर आ रही थी और उसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. यदि बस में बैठे यात्री या ट्रैक्टर के पास कोई और वाहन होता, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here