आजकल बालों की हेल्थ बनाए रखना काफी मुश्किल हो गया है. धूप, धूल और प्रदुषण के कारण बाल ज्यादा जल्दी गंदे हो जाते हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से रोज-रोज शैंपू करना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होचा है. लेकिन जब भी कहीं बाहर जाना हो चाहे ऑफिस हो, पार्टी हो या फिर आउटिंग तो सबसे बड़ी समस्या यही रहती है कि बाल को कैसे मैनेजेबल बनाएं वो भी बिना शैंपू किए. तो इसके लिए आप मार्केट में एक नया प्रोडक्ट आया है, जिसे कहते हैं ड्राई शैंपू. ड्राई शैंपू स्प्रे सूखा पाउडर होता है. जिसे आपको अपने बालों पर स्प्रे करना होता है और ये बिना पानी का य़ूज किए है बालों की चिपचिपाहट को खत्म कर देता है और बालों को एक फ्रेश लुक मिलता है.
वैसे तो बाजार में अब आसानी से ड्राई शैंपू मिल रहे हैं. लेकिन इसमें मौजूद केमिकल बालों की हेल्थ को और बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में आप इसे घर पर बना लें तो और अच्छा रहेगा. चलिए आपको घर पर ही ड्राई शैंपू बनना सीखाते हैं. खासबात ये कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं कि घर पर ड्राई शैंपू कैसे बना सकते हैं.
क्या होता है ड्राई शैंपू ?
ड्राई शैंपू का मतलब है बिना झाग वाला शैंपू, जिसे बालों में स्प्रे करना होता है. ये बिना बालों को पानी से धोए ही उन्हें फ्रेश औऱ ग्रीसफ्री बनाता है. साथ ही बालों में एक वॉल्युम एड करता है. जब आपको पास बाल धोने का समय न हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. ये पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयोगी है. इसकी सबसे खास बात की इसे सभी हेयर टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप जल्दी में हैं तो ये प्रोडक्ट आपकी बहुत हेल्प कर सकता है.
घर पर कैसे बनाएं ड्राई शैंपू ?
घर पर ड्राई शैंपू बनाने के लिए आपको चाहिए कॉर्नस्ट्राच और बेकिंग सोडा . इन दोनों चीजों को आपको 1 बाउल में लेना है. बेकिंग सोडा ऑयल को अब्जॉर्ब करने में हेल्पफुल है. अब ड्राई शैंपू को खुशबूदार बनाने के लिए इसमें अपनी पसंद के किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें. इसके लिए आप रोजमेरी, लेवेंडर या टीट्री ऑयल का यूज कर सकती हैं. ये अच्छी खूशबू के साथ ही बालों को मजबूती भी देंगे.
अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल या किसी कंटेनर में भरें और ऊपर से ढ़क्कन लगा दें. इसे टाइट से बंद करें ताकि शैंपू में नमी पैदा न हो. इसके बाद स्कैल्प पर इस पाउडर को स्प्रे करें या उंगली की मदद से लगाएं. कुछ सेकेंड ऐसे ही छोड़ दें फिर स्कैल्प पर मजास करें.