More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़मास्टरमाइंड संजय की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेसियों ने घेरा थाना, कही...

    मास्टरमाइंड संजय की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेसियों ने घेरा थाना, कही ये बात

    Congress Protest: मोहड़ में रेत तस्करी के दौरान हुए गोलीकांड के मुय आरोपी माने जा रहे अभाविप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुुरुवार को कांग्रेसियों ने बसंतपुर थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने अभाविप नेता के नाम सामने आने के बाद भाजपा की चुप्पी व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पुलिस को किसी के दबाव में आकर काम नहीं करने व सप्ताहभर के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

    कांग्रेसियों ने कहा कि पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी, तो फिर रेत तस्करी व ग्रामीणों पर गोली चलवाने वाले मास्टर माइंड संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही? जबकि उसके घर में लगातार पुलिस दबिश दे रही है। इसके बाद भी पकड़ में नहीं आ रहा, तो उसके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा। भाजपा सरकार तो अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने से गुरेज नहीं करती।

    कांग्रेस द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के तहत प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, मानपुर विधायक इंद्ररशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल की उपस्थिति में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व नंदई चौक से पैदल मार्च करते हुए हाथों में तती लेकर बसंतपुर थाने का घेराव किया। थाना परिसर में जमीन पर बैठकर तकरीबन पौन घंटे तक जोरदार नारेबाजी की।

    आरोपियों को बचाने का आरोप

    पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने भाजपा सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। मानपुर विधायक इंदरशाह मंडावी ने कहा कि राजनांदगांव में बाहर से गुंडे बदमाश बुलाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि भाजपा गुंडे-बदमाशों को संरक्षण देने वाली सरकार है। यही कारण है कि माताएं-बहनें, निर्दोष जनता असुरक्षित हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि अगर सात दिवस के अंदर आरोपी संजय सिंह व उनके सहयोगी की गिरतारी नहीं होती है, तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा व राजनांदगांव के विधायक का हर वार्ड में पुतला दहन करेंगे।

    टीआई की भूमिका का खुलासा नहीें कर रहे

    इस पूरे मामले में सोमनी टीआई सत्यनारायण देवांगन पर रेत तस्करों के सिंडीकेट शामिल होने का खुलासा हुआ। उन पर इस मामले के आरोपी से संबंध होने व पुलिस की कार्रवाई की जानकारी आरोपियों तक साझा करने का खुलासा उनके बीच हुई बाचतीत के ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग से खुलासा हुआ। इसके बाद टीआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया। जांच कमेटी बनाई गई, लेकिन जांच में क्या हुआ। इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया। पुलिस के उच्चाधिकारी इसे मामूली गलती बताकर उसे निर्दोष बता रहे हैं।

    यह है पूरा मामला

    11 जून 2025 को मोहड़ में माफिया जेसीबी व हाइवा लेकर अवैध रूप से रेत निकासी करने पहुंचे थे। ग्रामीणों के विरोध करने पर उन पर लाठी से हमला किया और गोलीबारी भी कर दी। पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जेसीबी चालक व वार्ड पार्षद भी शामिल है। इसके अलावा सोमनी निवासी जेसीबी व हाइवा मालिक अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महराज सहित ग्रामीणों पर लाठी-डंडों से वार कर गोली चलाने वाले अन्य आरोपी एमपी से गिरफ्तार किए गए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here