More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमंत्री विजय शाह की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद...

    मंत्री विजय शाह की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन

    भोपाल।  मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, जिस प्रकार से मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट भी पूरे मामले पर सख्त दिखाई दे रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध

    भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों पर जंजीर पहनकर विरोध करते हुए दिखाई दिए, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता चेहरे पर मंत्री विजय शाह का पोस्टर लगाकर हाथ में जंजीर डालकर बताने की कोशिश करते दिखाई दिए कि विवादित बयान देने के बाद मंत्री विजय शाह कलियासोत के जंगलों में घूमते रहे, उसके बावजूद भी पुलिस ने मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया।

    सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

    हालांकि 2 महीना पहले पूरे मामले में SIT अपनी पूरी रिपोर्ट सरकार को भेज चुकी है, और सरकार से अनुमति मांगी जा रही है कि विजय शाह पर मुकदमा दर्ज किया जाए, मगर अभी तक सरकार की तरफ से मंत्री विजय शाह के ऊपर मुकदमा दर्ज करने को लेकर हरी झंडी नहीं मिली, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी देखने को मिल रही है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि दो सप्ताह के अंदर पूरे मामले में सरकार जवाब दे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here