More
    Homeराज्ययूपीफारेस्ट क्लब में रील बनाने गई नाबालिग यूट्यूबर से दुष्कर्म

    फारेस्ट क्लब में रील बनाने गई नाबालिग यूट्यूबर से दुष्कर्म

    गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र में 17 वर्षीय यूट्यूबर से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वीडियो शूटिंग के बहाने फारेस्ट क्लब बुलाकर एक स्थानीय ब्लागर ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

    घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है, वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। शौक, पहचान और रील की दुनिया में नाम कमाने की चाह रखने वाली किशोरी 12 जून की शाम घर से वीडियो शूटिंग के लिए निकली थी। साथ में शहर का ब्लागर मधुकर सिंह भी था जो राप्तीनगर में रहता है।

    खोराबार क्षेत्र के फारेस्ट क्लब में यह लोग शूटिंग के लिए गए थे। पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी को मधुकर सिंह ने रील बनाने के बहाने बुलाया था। उसके साथ दो और युवक आदर्श सिंह और एक अन्य भी मौजूद थे। शूटिंग के दौरान सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन रात करीब नौ बजे जब बेटी वापस आने को तैयार हुई, तब मधुकर ने उसे एक कोल्डड्रिंक दिया। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था।

    पिता ने बताया कि जब पीड़िता को होश आया तब वह खुद को एक बंद कमरे में पाई। रात 10 बजे से लेकर 12 बजे के बीच उसके साथ जबरदस्ती की गई। किसी तरह अगले दिन घर पहुंची बेटी ने सच्चाई बताई, लेकिन सदमे में होने के कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। 19 जून को परिवार की तहरीर पर खोराबार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

    सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित मधुकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है। साथ मौजूद दो अन्य युवकों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here