More
    Homeधर्म-समाजपैसा चुंबक की तरह खिंचा आएगा! दुर्भाग्य हो जाएगा दूर, बस 2...

    पैसा चुंबक की तरह खिंचा आएगा! दुर्भाग्य हो जाएगा दूर, बस 2 चीजों को पानी में मिलाकर घर के दरवाजे पर छिड़कें

    हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि घर में अगर किसी वस्तु को सही दिशा में रखा गया है, तो इससे इंसान को घर में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होगा. इसीलिए, ज्योतिषविद घर बनाने से लेकर उसे सजाने तक में वास्तु का ध्यान रखने की सलाह देते हैं. यही नहीं, घर बनने के बाद उसमें लगने वाले पौधे, चीजों के रखरखाव आदि में वास्तु का अपना महत्व है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्ध बनी रहती है. इसी तरह पानी के कुछ प्रयोग करना भी शुभ माना जाता है. अब सवाल है कि आखिर पानी में किन चीजों को मिलाकर छिड़काव करें? जल का छिड़काव करने के लाभ क्या हैं?

    ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, शास्त्रों में कई चीजों का वर्णन है. इसी तरह पानी के छिड़काव का भी है. हालांकि, पानी का छिड़काव करना तभी फायदेमंद है, जब आपको इससे जुड़ी जानकारी होगी. इस पानी में कुछ चीजों को मिलाना है और नियमत उचित समय पर छिड़कना है.

    इन चीजों का करें छिड़काव
    घर के मुख्य द्वार पर सुबह उठकर स्नान आदि के बाद तांबे के कलश में जल भरकर उसमें 1 चुटकी हल्दी मिला लें. इसके बाद इस पानी से छिड़काव मुख्य द्वार के दोनों तरफ करें. इस उपाय को करने से आसपास का माहौल स्वस्थ रहेगा, साथ ही घर में धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं होगी.
    किस समय करें छिड़काव

    वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर नियमित घर के मुख्य द्वार पर तांबे के कलश में जल भरकर छिड़काव करें.
    हल्दी पानी के छिड़काव के लाभ

    धन-लाभ के बनेंगे योग: इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि होती है. साथ ही घर में कलह से भी मुक्ति मिल सकती है. ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां निकल जाएंगी.
    रोग-दोष से मुक्ति: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, घर के मुख्य द्वार पर नमक पानी का हफ्ते में एक बार छिड़काव जरूर कर देना चाहिए. माना जाता है कि नमक से नकारात्मकता तो दूर होती ही है. साथ ही रोग, दोष भी पास नहीं आते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here