More
    Homeमनोरंजनविक्रम भट्ट के आरोपों पर टूटी चुप्पी, मुकेश भट्ट बोले– ‘महेश मेरे...

    विक्रम भट्ट के आरोपों पर टूटी चुप्पी, मुकेश भट्ट बोले– ‘महेश मेरे लिए भगवान हैं, परिवार में कोई दरार नहीं’

    मुंबई: महेश भट्ट और मुकेश भट्ट बॉलीवुड की जोड़ी सबसे हिट निर्माता-निर्देशकों की जोड़ी में से रही है। भाइयों की इस जोड़ी ने मिलकर इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन लगभग तीन दशकों तक विशेष बैनर के तले मिलकर फिल्में बनाने वाले ये दोनों भाई साल 2021 में अलग हो गए। अलग होने के बाद पहली बार अब मुकेश भट्ट ने भाई महेश भट्ट और विक्रम भट्ट को लेकर बात की है। साथ ही उनके साथ अपने रिश्ते और अलग होने की वजह को भी साझा किया है।

    मैं महेश भट्ट का दिल से सम्मान करता हूं
    लेहरन रेट्रो के साथ हालिया बातचीत के दौरान मुकेश भट्ट का कहना है कि उनके अलग होने में दोनों का ही फायदा था। अलगाव पर मुकेश ने कहा कि मेरे मन में उनके प्रति कोई कड़वाहट नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह मेरे बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन मेरी तरफ से ऐसी कोई कड़वाहट नहीं है। वह भोले हैं और लोगों के निहित स्वार्थ थे कि इन भाइयों को कैसे अलग किया जा सकता है। मैं किसी की बातों में नहीं आता। महेश भट्ट मेरे भगवान हैं, वह मेरे बड़े भाई हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। मैं यह जुमला नहीं कह रहा, मैं इसे अपने दिल से कह रहा हूं। मैं उनके लिए सम्मान, प्यार और खुशी की दुआ करता हूं क्योंकि वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं।

    अपने भीतर झांकें विक्रम भट्ट
    मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि कोई भी इंसान कितना भी अच्छा क्यों न हो, कमियां तो हर किसी में होती हैं। उनकी कमी यह है कि वह आसानी से प्रभावित हो जाते हैं और वह उसी में बह गए। मुकेश भट्ट ने इस दौरान विक्रम भट्ट के उन आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें उन्होंने उन पर शोषण करने का आरोप लगाया था। मुकेश भट्ट ने कहा कि जो कहना है कहो, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। विक्रम भट्ट से कहो कि वह अपने भीतर झांके, अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने। उसे जवाब मिल जाएगा कि वह सही है या गलत।

    मुकेश भट्ट हैं अब विशेष फिल्म्स के मालिक
    मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के अलग होने के बाद अब विशेष फिल्म्स के मालिक मुकेश भट्ट हैं। काम की बात करें तो मुकेश भट्ट कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर अनुराग बसु की फिल्म अनटाइटल्ड फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। पहले यह फिल्म इसी साल रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिलहाल फिल्म की रिलीज आगे बढ़ चुकी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here