More
    Homeराजनीतिबिहार में फिर बन सकती है NDA सरकार, एग्जिट पोल में महागठबंधन...

    बिहार में फिर बन सकती है NDA सरकार, एग्जिट पोल में महागठबंधन पिछड़ा!

    नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की बहार आती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत दिखाई दे रही है. वहीं Matrize IANS एग्जिट पोल में एनडीए को 147 से 167 सीटों के बीच में सीटें दी हैं, वहीं महागठबंधन को 70 से 90 सीटें बताई हैं. वहीं पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 0-2 सीटें दी गई हैं.

    NDA में JDU को सबसे ज्यादा सीटें

    मैट्रिज आईएएनएस के मुताबिक एनडीए में जेडीयू को सबसे ज्यादा 67 से 75 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 65 से 73 सीटें दी गई हैं. जबकि एनडीए में तीसरी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एलजेपी(आर) को 7 से 9 सीटों का अनुमान है. वहीं हम पार्टी को 4 से 5 सीटें आरएलएम की एक से दो सीटें आने का अनुमान हैं.

    नहीं चला महागठबंधन का जादू

    मैट्रिज आईएएनएस के मुताबिक महागठबंधन को 70 से 90 सीटें दी गई हैं. जिसमें आरजेडी को 53 से 58, कांग्रेस को 10 से 12, वाम दलों को 9 से 14 और वीआईपी को एक से 4 सीटें दी गई हैं. लगभग 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल में सभी ने एनडीए को बहुमत दिया है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. अगर एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में एक बार फिर जनता नीतीश कुमार पर भरोसा दिखाती नजर आ रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here