More
    Homeदुनियाबर्फीले तूफान की वजह से माउंट एवरेस्ट में फंसे करीब 1 हजार...

    बर्फीले तूफान की वजह से माउंट एवरेस्ट में फंसे करीब 1 हजार पर्वतारोही, बचाव कार्य जारी

    बीजिंग। बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के तिब्बती हिस्से में फंसे लगभग एक हजार लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है। करीब 4,900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों और बचाव दल को तैनात किया गया है। फिलहाल, 350 पर्वतारोहियों को ग्रामीणों और बचाव दलों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

    स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि कुछ पर्यटकों को पहले ही बचा लिया गया है। बर्फबारी का यह दौर शुक्रवार शाम से शुरू हुआ और तिब्बत में माउंट एवरेस्ट के पूर्वी हिस्से में और तेज हो गया। यह इलाका पर्वतारोहियों के बीच काफी लोकप्रिय है। माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8,849 मीटर से अधिक है, और इसे चीन में माउंट कोमोलांगमा कहा जाता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here