More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़नया विधानसभा भवन तैयार: 14 दिसंबर से शीतकालीन सत्र में होगी कड़ी...

    नया विधानसभा भवन तैयार: 14 दिसंबर से शीतकालीन सत्र में होगी कड़ी बहस

    रायपुर। नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक कुल चार दिनों तक चलेगा। पहले दिन सदन में ‘छत्तीसगढ़ विजन’ पर विस्तृत चर्चा होगी, जिससे राज्य की नई दिशा और विकास योजनाओं पर विचार रखा जाएगा।

    इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी मंत्रिपरिषद को कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के विधायकों की कड़ी बहस का सामना करना पड़ेगा। सदन में सवाल-जवाब के लिए कुल 628 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें 604 ऑनलाइन और 24 ऑफलाइन माध्यम से दर्ज हुए हैं। कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, सड़क मरम्मत और राशन वितरण की गड़बड़ियों पर सबसे ज्यादा बहस होने की संभावना है। ऐसे में नया विधानसभा परिसर तीन दिनों तक सियासी टकराव का बड़ा केंद्र बनने वाला है।

    14 दिसंबर से शुरू होने वाली बैठक में विधायकों को सुबह 8 बजे तक नोटिस दाखिल करने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन सूचना और नियम 267-क के तहत विभिन्न मुद्दे उठाए जा सकेंगे। सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि कोई भी सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस ही दे सकेगा। पूरे सत्र में कुल 6 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन नोटिस स्वीकार किए जाएंगे।

    नए विधानसभा परिसर का सभागार और सभी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार हैं। पिछला सत्र 18 नवंबर को पुराने भवन में शुरू हुआ था, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए भवन में आगे बढ़ाया जाएगा। यह छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र न सिर्फ राजनीतिक बहसों का केंद्र बनेगा, बल्कि इसे राज्य की विधायी गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here