More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में सोना निकलने की खबर से हड़कंप, सिंगरौली में एक साल...

    मध्यप्रदेश में सोना निकलने की खबर से हड़कंप, सिंगरौली में एक साल की ड्रिलिंग के बाद मिली खान; अडानी को ठेका

    सिंगरौली: एमपी का वो जिला, जो कभी काले पानी की सजा के लिए जाना जाता था। अब सोने की धरती बनने जा रहा है। यहां के चितरंगी इलाके में अडानी ग्रुप की गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सोना निकालने का ठेका मिला है। कंपनी यहां 23 हेक्टेयर जमीन से 18 हजार 356 टन सोना निकालेगी। जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने इसकी पुष्टि की है। सिंगरौली, जो पहले कोयला और बिजली के लिए जाना जाता था, अब सोने के उत्पादन के लिए भी पहचाना जाएगा।

    चितरंगी इलाके में मिला गोल्ड ब्लॉक
    सिंगरौली जिले में अब कोयले के साथ सोना भी निकलेगा। चितरंगी इलाके में एक गोल्ड ब्लॉक मिला है। यह ब्लॉक 23 हेक्टेयर में फैला है। यहां से 18 हजार 356 टन सोना निकलने का अनुमान है। यह काम अडानी ग्रुप की कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड करेगी। कंपनी को 5 साल के लिए यह ठेका मिला है।

    पिछले एक साल से हो रही ड्रिलिंग
    जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि चकरिया गोल्ड ब्लॉक के लिए एग्रीमेंट हो चुका है। कंपनी पिछले एक साल से यहां ड्रिलिंग कर रही थी। इससे सोने की मात्रा का पता चला है। उन्होंने कहा, 'चकरिया गोल्ड ब्लॉक के लिए एग्रीमेंट हो चुका है। कंपनी 5 साल तक यहां गोल्ड माइंस चलाएगी। इसके बाद यहां से कुल 18 हजार 356 टन सोना निकलेगा।'

    सरकारी और प्राइवेट जमीन पर फैली माइंस
    यह गोल्ड माइंस सरकारी और निजी जमीन पर फैली है। सिंगरौली में पहले से ही कोयले की 11 खदानें चल रही हैं। अब यहां सोने का उत्खनन भी होगा। यह सिंगरौली के लिए गर्व की बात है। आकांक्षा पटेल ने यह भी बताया कि दो और गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हो चुकी है। वहां अभी ड्रिलिंग का काम चल रहा है। इसके बाद पता चलेगा कि उन खदानों में कितना सोना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here