More

    नोएडा सेक्टर-63: मारुति सर्विस सेंटर में भीषण आग, 7-8 गाड़ियां खाक

    नोएडा: 

    नोएडा के सेक्टर-63 स्थित विपुल मोटर्स, मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर और शोरूम में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग फैलते हुए फर्स्ट व सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई।

    इस हादसे में सात से आठ गाड़ियां जलकर राख हो गईं और फर्स्ट फ्लोर स्थित ऑफिस भी पूरी तरह आग की जद में आ गया। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ।

    कर्मचारियों ने बचाई जान

    घटना के समय सर्विस सेंटर में मौजूद कर्मचारी और स्टाफ अफरा-तफरी में बाहर निकल आए। वहीं, मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अलग-अलग स्टेशनों से आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    अधिकारियों ने दी जानकारी

    सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें लगभग पौने दो बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि कई गाड़ियों में आग लगी हुई थी और लपटें ऊपर तक पहुंच चुकी थीं। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को और फैलने से रोका।

    कार से शुरू हुई आग

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी एक कार से हुई। इसके बाद पास खड़ी अन्य गाड़ियां भी लपटों की चपेट में आ गईं और आग ऊपर तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के सही कारण और कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोग आशंकित थे कि लपटें आसपास की इमारतों तक न फैल जाएं। हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here