More

    महाराष्ट्र में अब मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के सभी लाभार्थियों की होगी ई-केवाईसी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

    मुंबई : महाराष्ट्र सरकार लाडली बहना योजना का गलत फायदा उठाने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि सरकार योजना का अवैध तरीके से लाभ लेने वालों की जांच कर उन्हें लाभ लेने से रोकेगी। उन्होंने कहा कि कथित तौर पर अवैध लाभ लेने वाले 26 लाख से अधिक लाभार्थियों की जांच की जा रही है। सरकार ने लाभार्थियों का E-KYC करने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि अगर जांच में किसी को गलत तरीके से लाभ उठाते पाया गया, तो उसका खाता तुरंत बंद कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात सामने आई है कि कुछ लोग योजना का गलत लाभ ले रहे हैं।

    मिली हैं कई गड़बड़ियां

    इस योजना के तहत प्रति परिवार 21 से 65 वर्ष की आयु की अधिकतम दो महिलाओं को लाभ मिलता है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लाभार्थी की उम्र तय सीमा से बाहर है, फिर भी वे हर महीने 1500 रुपये की मदद ले रही हैं। साथ ही ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां एक ही परिवार की दो से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं।

    रिपोर्ट जारी करेंगे: CM

    मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस योजना का मकसद सही पात्र महिलाओं तक मदद पहुंचाना है, लेकिन अब बड़ी संख्या में गलत दावेदार सामने आ रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद अवैध दावेदारों को लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। सरकार जल्द ही एक रिपोर्ट जारी करेगी, जिसमें यह स्पष्ट होगा कि कितने लोग योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here