More

    अब बिना टेंशन चलेगा 75,000 KM, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही बड़ी वारंटी

    एम्पियर ने अपने नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 5 साल या 75,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी की घोषणा की है. यह भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे लंबी बैटरी वारंटी में से एक है. यह वारंटी Nexus के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी. इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे बड़ी चिंता बैटरी की लाइफ और उसकी कीमत को लेकर होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने वारंटी बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे ग्राहकों को भरोसा मिले और EV को अपनाने में हिचकिचाहट कम हो.

    एम्पियर ने नई फाइनेंस स्कीम्स भी पेश की हैं, जिनमें ब्याज दर 6.99% से शुरू होती है और डाउन पेमेंट भी कम किया गया है. इसका मकसद है कि ज्यादा लोग इस स्कूटर को आसानी से खरीद सकें, खासकर जब बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ रही है.

    एक फैमिली-फ्रेंडली स्कूटर
    एम्पियर नेक्सस एक फैमिली फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी है, जो रियल वर्ल्ड कंडीशन्स में 100 से 110 किमी की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटे है और बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे 22 मिनट का समय लगता है.

    कीमत और बाजार की स्थिति
    इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,14,900 है. बढ़ती प्रतियोगिता के बीच एम्पियर ने यह वारंटी और फाइनेंसिंग विकल्प दिए हैं ताकि ग्राहकों का विश्वास बढ़ सके और बिक्री में बढ़ोतरी हो. कुल मिलाकर एम्पियर का यह कदम ग्राहक भरोसे और बाजार हिस्सेदारी दोनों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

    इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
    नेक्सस की फीचर लिस्ट भी काफी अच्छी है. नेक्सस में 7 इंच की टचस्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले है. एक बार जब राइडर अपने फोन को कंसोल से जोड़ लेता है, तो वह डैश पर आने वाली कॉल और मैसेज की जानकारी एक्सेस कर सकता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है. नेक्सस ईएक्स, लोअर-स्पेक मॉडल होने के कारण छोटा, 6.2 इंच का सेगमेंटेड एलसीडी और कम कनेक्टिविटी फीचर देता है. इसमें नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और स्क्रीन के लिए ऑटो डे/नाइट मोड की कमी है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here