More
    HomeबिजनेसNvidia बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

    Nvidia बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

    नई दिल्ली। आप अभी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल को जानते होंगे। लेकिन अब जवाब बदल गया है। जी हां अब ये ताज Nvidia ने पहन लिया है! इस हफ्ते Nvidia का मार्केट वैल्यू 3.34 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। अब एनवीडिया ने माइक्रोसॉफ्ट के 3.32 ट्रिलियन डॉलर और एप्पल के 3.29 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े दोनों को पछाड़ दिया है।

    एक चिप बनाने वाली कंपनी कैसे इतनी बड़ी बन गई?
    असल में इसके पीछे AI की जबरदस्त डिमांड रही। जिसमें Nvidia ने तकनीकी महारत पाई और अपनी पकड़ जमाई। Nvidia के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) ही वो खास चिप्स हैं जो AI टूल्स, जैसे कि ChatGPT को ट्रेन करने और चलाने में इस्तेमाल होते हैं। जैसे-जैसे दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग बढ़ रही है, एनवीडिया का बिजनेस भी उसी तेजी से आसमान छू रहा है। इस साल Nvidia के शेयरों में 170% से ज्यादा की बढ़त हुई है और पिछले 12 महीनों में तो इसकी वैल्यू तीन गुना हो गई है।

    Nvidia के CEO जेनसन हुआंग पहले से ही AI क्रांति की बात करते रहे हैं। हाल ही में Nvidia के रिजल्ट के दौरान CEO जेनसन हुआंग ने कहा कि, “नई औद्योगिक क्रांति शुरू हो चुकी है। Nvidia अब पारंपरिक डेटा सेंटर्स को AI फैक्ट्रियों में बदलने में मदद कर रही है, जहां से नया उत्पाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निकलेगा।”

    दुनिया की टॉप 3 कंपनियों में अब Nvidia सबसे ऊपर
    काफी समय से Microsoft और Apple दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर थे। Apple ने कुछ महीने पहले Microsoft को पछाड़ा था, लेकिन अब Nvidia ने दोनों को पीछे छोड़ दिया।

    ये सिर्फ Nvidia के लिए नहीं, बल्कि पूरे चिप सेक्टर के लिए ऐतिहासिक पल है। चिप कंपनियों को अक्सर सॉफ्टवेयर कंपनियों से कम प्रॉफिट वाला बिजनेस माना जाता था, लेकिन Nvidia ने ये सोच बदल दी है।

    हालांकि, रेवेन्यू के मामले में Nvidia अभी भी Microsoft ($62 बिलियन) और Apple से पीछे है। Nvidia ने पिछली तिमाही में $26 बिलियन की कमाई की थी। Nvidia इस साल अपनी नई Blackwell चिप सीरीज लॉन्च करने वाली है, जो AI के लिए और भी ज्यादा पावरफुल होगी। अगर मांग इसी तरह बनी रही और Nvidia मुकाबले में टिक पाया, तो इसकी पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी।

    लेकिन मुकाबला आसान नहीं है। क्योंकि AMD, Intel जैसे पुराने प्लेयर्स और यहां तक कि Nvidia के कुछ ग्राहक जैसे Google और Amazon भी अपने खुद के चिप बनाने में लगे हैं। फिलहाल तो ये साफ है कि तकनीक की दुनिया का फोकस अब सॉफ्टवेयर से सिलिकॉन की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here