More
    Homeराज्यराजस्थानजयपुर शहर में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के लिए किए जाए...

    जयपुर शहर में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के लिए किए जाए सामूहिक प्रयास: मुख्य सचिव

     

    जयपुर. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि जयपुर शहर अपने अदभुत नगर नियोजन ऐतिहासिक स्मारकों के कारण देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इसे स्वच्छ, सुंदर और यहां नगारिकों की ईज ऑफ लिविंग को बेहतर बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए। संबंधित विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जयपुरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलें। मुख्य सचिव रविवार को शासन सचिवालय में जयपुर शहर के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट, ट्रैफिक, मानसून पूर्व तैयारियों, अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि को लेकर नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, ट्रैफिक पुलिस एवं जिला प्रशासन की समीक्षा कर रहे थे।

    सुचारू परिवहन के लिए बनाएं आपसी समन्वय

    मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि यातायात पुलिस की ओर से प्रमुख मार्गों पर व्यस्ततम समय में यातायात व्यवस्था दुरूस्तीकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा ई.चालान प्रक्रिया को व्यापक एवं प्रभावी बनाएं, परिवहन विभाग व आईटी विभाग के साथ समन्वय कर कैमरा लगाएं जाने वाले स्थानों का चिन्हिकरण करें। ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की मासिक मीटिंग का आयोजन होना चाहिए। शहर में सार्वजनिक मार्गों जैसे मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट्स एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग पर रोकथाम व चालान आदि की कार्रवाई करें। सभी विभागीय अधिकारी ई. फाईलिंग के औसत निस्तारण समय में सुधार करें।

    ड्रेनेज सिस्टम को करें दुरुस्त

    मुख्य सचिव ने समस्त अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन में प्रदेश में सघन पौधारोपण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ बचाव कार्यक्रम की तैयारी करने और शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान पानी के जमाव का सामना करने के लिए उचित व्यवस्थाएं तैयार करें और बारिश के पानी के संचयन के लिय वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की सफाई करें साथ ही ट्रीटेड वाटर का रियूज सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि न केवल नागरिकों के लिए बल्कि पशुओं और पक्षियों के लिए भी जल की व्यवस्था करें।मीटिंग में प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जेडीए आयुक्त श्रीमती मंजू राजपाल, हाउसिंग बोर्ड आयुक्त इंद्रजीत, जयुपर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूक्मणी रियार, नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा, जेडीए सचिव श्रीमती हेमपुष्पा शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस ट्रैफिक श्रीमती प्रीती चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के वरि​ष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here