More
    Homeमनोरंजनएक, दो, तीन…कार्तिक आर्यन की तिकड़ी हिट्स, करण जौहर के साथ नई...

    एक, दो, तीन…कार्तिक आर्यन की तिकड़ी हिट्स, करण जौहर के साथ नई फिल्म की तैयारी

    बॉलीवुड | कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसने यूट्यूब पर व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड बना दिया था. उनकी ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. पर कार्तिक और करण की साथ में ये एकलौती फिल्म नहीं है. नागजिला में दोनों साथ काम कर ही रहे थे कि अब एक और प्रोजेक्ट पर दोनों में सहमति बन गई है |

    कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के साथ फिल्मों की हैट्रिक लगा ली है. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से दावा किया है कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ और नागजिला के बाद कार्तिक ने करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर के तले बनने जा रही एक और फिल्म के लिए हां कर दी है. इसके साथ ही करण और कार्तिक का प्रोफेशनल रिश्ता और भी पक्का होता दिख रहा है |

    कार्तिक ने कह दी हां

    रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया है, “कार्तिक ने करण जौहर को पहले ही एक और फिल्म के लिए हरी झंडी दिखा दी है. पर इस फिल्म की डिटेल को छिपाकर रखा गया है. धर्मा में अब वो नए पोस्टर बॉय बन गए हैं. वो लगातारा बड़ी फिल्मों को साइन कर रहे हैं. करण भी ये मान चुके हैं कि कार्तिक इस वक्त देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरोज में से एक हैं और उन्होंने उन पर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ और नागजिला जैसी फिल्मों का दांव खेल दिया है |

    कैसी होगी तीसरी फिल्म

    ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का टीजर आ चुका है. नागजिला की भी पहली झलक फैंस देख चुके हैं. करण और कार्तिक के तीसरे प्रोजेक्ट पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी. बताया जा रहा है कि ये इंडियन सिनेमा की धमाकेदार फिल्मों में से होगी. सोर्स ने बताया, “ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है, और अगस्त 2026 में नागज़िला की रिलीज़ के ठीक बाद फ्लोर पर आएगा |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here