More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसिर्फ प्रोटोकॉल वालों को मिलेगा VIP दर्शन, बाकी के लिए सामान्य लाइन

    सिर्फ प्रोटोकॉल वालों को मिलेगा VIP दर्शन, बाकी के लिए सामान्य लाइन

    ओंकारेश्वर। श्रावण मास 2025 में इस बार 14 जुलाई से 28 अगस्त तक कुल 6 सोमवार पड़ रहे हैं। ओंकारेश्वर में इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी क्रम में  एसडीएम शिवम प्रजापति की श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पांच अहम बिंदुओं पर कार्य योजना बनाई गई।

    दर्शन व्यवस्था

    सप्ताह के शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष दर्शन प्रबंध रहेंगे। वीआईपी दर्शन सिर्फ प्रोटोकॉल से ही होंगे। स्थानीय लोगों के लिए प्रातः 9:00 बजे तक विशेष दर्शन की सुविधा रहेगी। उसके बाद आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगना होगा। भीड़ को देखते हुए दोपहर 12:20 से 1:20 तक मंदिर बंद रहता था, जिसका समय कम कर दिया गया है। अब मंदिर जल्दी खोला जाएगा, ताकि दर्शन में कोई अवरोध न हो। ट्रस्ट की ओर से पहले से लागू नये सिस्टम से श्रद्धालु अब काफी अभ्यस्त हो चुके हैं।

    स्वास्थ्य सेवाएं

    मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीन डॉक्टर नियमित रूप से तैनात रहेंगे। एक अतिरिक्त डॉक्टर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। सभी प्रमुख घाटों पर ऑक्सीजन सिलिंडर और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

    घाटों और सुरक्षा प्रबंध

    घाटों पर सुरक्षा नाव तैनात की जाएंगी। नगर परिषद को अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश। कोटवार, पटवारी, आरआई आदि की घाटों पर ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। ओंकारेश्वर नर्मदा नदी में नौका विहार में डीजल इंजन नावों पर रोक, केवल पेट्रोल चालित नए इंजन वाली नावों को अनुमति।

    यातायात प्रबंधन

    ऑटो रिक्शा को नगर की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा।ऑटो स्टैंड: दंडी आश्रम, पुराने बस स्टैंड और बालवाड़ी तक सीमित। सिर्फ इनको मिलेगी अनुमति श्रद्धालु और कांवड़िए सावन माह में बड़ी संख्या में जल अर्पित करने ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। इसलिए इंदौर खंडवा इच्छापुर सड़क मार्ग बड़े वाहनों पर प्रतिबंध एक माह तक लागू रहेगा। सभी भारी वाहनों धमनोद खंडवा महाराष्ट्र की ओर जाना होगा। सिर्फ छोटे वाहन कार बस और पेट्रोल-डीजल टैंकरों को निकालने की अनुमति रहेगी। ओंकारेश्वर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। मठ मंदिर आश्रम में लोगों ने संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here