More
    Homeखेलभारत के खेलने से इनकार पर पाकिस्तान को मिले दो अंक, टीम...

    भारत के खेलने से इनकार पर पाकिस्तान को मिले दो अंक, टीम मालिक का दावा बढ़ा विवाद

    नई दिल्ली : लीजेंड्स की विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद काफी बवाल हो रहा है। इस मैच के रद्द होने से आयोजकों को टूर्नामेंट की प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करन पड़ रहा है। डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ही था, लेकिन शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह और कप्तान युवराज सिंह आदि जैसे खिलाड़ियों ने राजनीतिक तनाव के कारण पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिससे आयोजकों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो फिर से यह मैच हो सकता है।

    आगे भी हो सकता है आमना-सामना

    भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए आयोजकों को पहले से ही ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत थी। भारत ने मैच नहीं खेलने को लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह फिक्सचर रखा गया। अब मैच रद्द होने से अंक बांटने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत फाइनल में भी हो सकती है। हालांकि, यह सबकुछ अंक तालिका पर निर्भर करेगा और फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमों के परिणाम पर भी।

    पाकिस्तान टीम के मालिक का बयान

    वहींं, जब पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान से टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा, जिसमें आगे कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों टीमें नॉकआउट में फिर से आमने-सामने होती हैं तो डब्ल्यूसीएल को कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती है। कामिल ने कहा- बाकी बचे सभी मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहां तक सेमीफाइनल और फाइनल की बात है तो अगर हम सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं, तो चार टीमें होंगी और हम दोनों टीमों के बीच मैचों से बचेंगे।'

    कामिल ने यह भी पुष्टि की कि उनकी टीम को दो अंक दिए जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम ने मैच से नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा, 'अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो इसके संबंध में फैसला तभी किया जाएगा। और जहां तक इस मैच का सवाल है तो हमें दो अंक दिए जाएंगे और नियमों के अनुसार हम इन अंकों के हकदार हैं।' हालांकि, इस पर विवाद हो सकता है, क्योंकि भारत ने पहले ही आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की जानकारी दे दी थी।

    मामले पर ब्रेट ली की प्रतिक्रिया

    वहीं, इस मैच के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी प्रतिक्रिया दी है। ली से जब दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी के बीच मैच रद्द होने के बारे में उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने इसे कठिन प्रश्न कहा और अपने जवाब में तटस्थ बने रहे। उन्होंने कहा, 'यह एक कठिन सवाल है। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं भारत से प्यार करता हूं, मैं पाकिस्तान से भी प्यार करता हूं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे उस स्थिति तक पहुंच सकते हैं जहां वे खुद की सराहना कर सकें। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम यहां एक टूर्नामेंट के लिए आए हैं। तो ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका…हम सभी समावेशी हैं।'

    धवन ने ईमेल शेयर किया

    इससे पहले शिखर धवन ने टूर्नामेंट के आयोजकों को लिखा एक ईमेल साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से नहीं खेलने के फैसले से आयोजकों को 11 मई को ही अवगत करा दिया गया था। ईमेल में बताया गया है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने का फैसला वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किया गया था। धवन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।'

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here