More
    Homeमनोरंजन‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पार्वती की एंट्री से मचा...

    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पार्वती की एंट्री से मचा धमाल, स्मृति-साक्षी का रियूनियन देखकर फैंस हुए इमोशनल

    मुंबई: टीवी के सुनहरे दौर की यादें एक बार फिर से ताजा हो रही हैं। आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए सीजन के साथ लौट चुका है और अब शो में वर्षों बाद एक बार फिर से पार्वती यानी साक्षी तंवर का कैमियो भी देखने को मिल रहा है। जी हां, वर्षों बाद दर्शकों को 'कहानी घर घर की' की मशहूर जोड़ी पार्वती और ओम नजर आने वाले हैं, वो भी तुलसी विरानी के साथ।

    टीवी की चार आइकॉनिक हस्तियों का संगम
    मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो शेयर किया है, उसने फैंस में जबरदस्त पैदा कर दिया है। क्लिप में स्मृति ईरानी (तुलसी), साक्षी तंवर (पार्वती) और किरण करमरकर (ओम) एक साथ नजर आते हैं। ये दृश्य किसी त्यौहार से कम नहीं- मानो एक युग का पुनर्मिलन हो। प्रोमो के साथ लिखा गया कैप्शन भी शो की आत्मा को खूबसूरती से बयान करता है- 'रिश्ते चाहे नए हों या पुराने, उनकी गर्माहट हमेशा ताजा रहती है! इस दिवाली, पार्वती और तुलसी के साथ रिश्तों की रोशनी होगी और भी खास।'

    फैंस के लिए दिवाली गिफ्ट बना ये एपिसोड
    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन ने अपने लॉन्च के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया था और अब दिवाली स्पेशल एपिसोड ने उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। चारों लोकप्रिय किरदारों का एक साथ आना सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उन भावनाओं की वापसी है जो कभी हर घर की चर्चा का हिस्सा हुआ करती थीं। 

    प्रोमो देख भावुक हुए फैंस 
    जैसे ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ, वैसे ही फैंस ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा- भारतीय टीवी इंडस्ट्री की ओरिजिनल बहू तुलसी और पार्वती। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- मैं प्यार करती हूं। ये ऐसा है जैसे मेरे बचपन का फिर से वापिस आ जाना। 

    'अनुपमा' ने ही नंबर 1 पर बनाई जगह
    इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर शो अनुपमा ही बना हुआ है। जबकि स्मृति ईरानी का सीरियल इस हफ्ते दूसरे पायदान पर है। इसकी टीआरपी सीरियल ‘अनुपमा’ से ज्यादा कम नहीं है। स्मृति के सीरियल को इस हफ्ते 2.2 की टीआरपी मिली है। इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here