More
    Homeदेशपटना हादसा: सड़क दुर्घटना में 5 कारोबारियों की मौके पर मौत

    पटना हादसा: सड़क दुर्घटना में 5 कारोबारियों की मौके पर मौत

    पटना। बीती रात बिहार के पटना में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत हो गई। यह घटना सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना इलाके में बुधवार देर रात हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे कार परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ फ्लाई ओवर से नीचे उतर रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर जा घुसी। इस संबंध में ट्रक के ड्राइवर को पता भी नहीं चला और वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया। इस हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। मृतकों के नाम राजेश कुमार उम्र 50 साल निवासी गोपालपुर, संजय कुमार उम्र 38 साल, कमल किशोर उम्र 38 साल निवासी सिपारा, प्रकाश चौरसिया उम्र 35 साल और सुनील कुमार उम्र 30 साल निवासी मुजफ्फरपुर  है। वहीं, सड़क हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी रंजन कुमार और परसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here