More

    बाढ़ से मर रही पाकिस्तान की जनता, ख्वाजा आसिफ का बेतुकान बयान….बाल्टी में पानी स्टोर कर लें लोग

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब, पीओके, केपीके सहित देश के बड़े हिस्से में बाढ़ तबाही मचा रही है। बाढ़ से लाखों लोग और पशु सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, साथ ही बड़े पैमाने पर फसलें तबाह हुई हैं। एक ओर बाढ़ का कहर जारी है, दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से अजीबोगरीब बयान देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रक्षा मंत्री आसिफ कहते सुने जा रहे हैं कि पाकिस्तानियों को बाढ़ का पानी स्टोर कर लेना चाहिए।
    सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की क्लिप सामने आई है। इसमें न्यूज एंकर फोन पर ख्वाजा आसिफ से बात करने का दावा कर रहा है। एंकर जब बाढ़ पर सवाल करता है, तब रक्षा मंत्री आसिफ कहते हैं कि पानी को बाल्टियों और डब्बों में स्टोर कर लें और बाद में काम में ले लें। बाढ़ को लोग खराबी की तरह ना देखकर, बल्कि अल्ला की रहमत की तरह से लें। आसिफ का ये वीडियो सोशल यूजर्स के बीच चर्चा बटोर रहा है।
    बात दें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ ने इससे पहले बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। आसिफ का कहना है कि भारत के पानी छोड़ने की वजह से पाकिस्तान में बाढ़ आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत से आ रहा बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें भी पाकिस्तान में ला रहा है। पाकिस्तान में बह रही लाशें भारतीयों की हैं।
    ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान कहा कि भारत से बह रहा बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें, मवेशी और मलबे के ढेर लेकर आया है। आसिफ ने दावा किया कि स्थानीय लोगों ने सीमा पार लाशें बहते हुए देखी हैं। इससे क्षेत्र से पानी निकालने की कोशिश कर रही नगरपालिका टीमों के काम में बाधा आ रही है।
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कहा है कि पूर्वी पंजाब प्रांत इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर अब तक के उच्चतम स्तर पर है। इससे 20 लाख से ज्यादा की आबादी सीधेतौर पर प्रभावित है। पाकिस्तान में 26 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से 849 लोग मारे गए हैं और 1,130 घायल हुए हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here