More
    HomeखेलIPL फाइनल से पहले पिता बने फिल सॉल्ट, अहमदाबाद में हुई वापसी

    IPL फाइनल से पहले पिता बने फिल सॉल्ट, अहमदाबाद में हुई वापसी

    Phil Salt: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल के बाद आईपीएल का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. उसका सामना पंजाब किंग्स की टीम से होगा. इसी बीच RCB के एक स्टार खिलाड़ी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. RCB का ये बड़ा खिलाड़ी फाइनल से पहले पिता बन गया है. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ये खिलाड़ी हाल ही में भारत छोड़कर चला गया था, जिसके बाद फाइनल से पहले उसकी उपलब्धता पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस लौट आया है और फाइनल में खेलने के लिए तैयार है.

    IPL फाइनल से पहले पिता बना RCB का ये खिलाड़ी
    इस रोमांचक मुकाबले से पहले RCB के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अपनी कमिटमेंट और जज्बे से सभी का दिल जीत लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉल्ट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड चले गए थे और आज सुबह अहमदाबाद लौट आए हैं. बता दें, वह 29 मई को क्वालिफायर-1 का हिस्सा थे और इसके बाद अपने देश लौट गए थे. RCB के ट्रेनिंग सेशन में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस में चिंता पैदा कर दी थी. लेकिन, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनकी वापसी की खबर ने RCB फैंस में नई उम्मीद जगा दी है.

    बता दें, फिल सॉल्ट इस सीजन में RCB के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 387 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.90 और औसत 35.18 रहा है. वहीं, क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 56 रनों की उनकी तूफानी पारी ने RCB को 10 ओवर में 102 रनों का टारगेट हासिल करने में मदद की थी. इस पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे.

    RCB को फिल सॉल्ट की जरूरत
    सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी ने इस सीजन में RCB को कई मैचों में मजबूत शुरुआत दी है. उनकी और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने 10.29 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए, जो इस सीजन में किसी भी टीम की सलामी जोड़ी में तीसरी सबसे तेज है. सॉल्ट ने 220 गेंदों में से 124 पर बाउंड्री लगाने की कोशिश की, जो उनकी आक्रामक शैली को दर्शाता है. ऐसे में सॉल्ट की वापसी से RCB को फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here