More
    Homeराजनीतिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को प्राकृतिक कृषि मिशन लॉन्च करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को प्राकृतिक कृषि मिशन लॉन्च करेंगे

    नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को प्राकृतिक कृषि मिशन लॉन्च करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी दिल्ली के पूसा से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
    शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्राकृतिक कृषि मिशन के लिए आईसीएआर संस्थान राज्यों के साथ मिलकर व्यापक तैयारी कर रहा है ताकि पर्यावरण और धरती बचाने के काम में भारत दुनिया को भी योगदान दे सके। चौहान ने गुरुवार को राज्यों के कृषि मंत्रियों और आला अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक कर राज्यों में खाद, फर्टिलाइजर की समस्या, बाढ़ एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों के हालात, प्राकृतिक कृषि व अगले रबी सीजन के दौरान विकसित कृषि संकल्प अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की।
    कृषि मंत्रालय के मुताबिक, शिवराज सिंह ने राज्यों में खाद-उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कहीं पर भी खाद की कालाबाजारी की सूचना मिले तो सख्त कार्रवाई की जाए। बेईमानों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से सत्यापित होने तक बायोस्टिमुलेंट (जैव उत्तेजक) बेचने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here