More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़रायपुर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस...

    रायपुर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त

    Police Commissioner System Raipur : के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था आधिकारिक रूप से लागू हो गई है। इस नई प्रणाली के तहत बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला IPS को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के साथ ही पुलिस आयुक्त को मजिस्ट्रेट स्तर के कई अहम अधिकार सौंपे गए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

    नई व्यवस्था के तहत राजधानी रायपुर को तीन प्रमुख हिस्सों—रायपुर पश्चिम, रायपुर मध्य और रायपुर उत्तर—में विभाजित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, रायपुर नगर निगम क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या करीब 19 लाख है और तेजी से बढ़ती आबादी, अपराध, ट्रैफिक दबाव और शहरी चुनौतियों को देखते हुए यह बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। पुलिस प्रशासन को दो भागों में बांटा गया है—रायपुर नगरीय और रायपुर ग्रामीण। रायपुर शहर में 21 शहरी थाना क्षेत्र शामिल किए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 12 थानों को कमिश्नरेट सिस्टम के तहत लाया गया है।

    Police Commissioner System Raipur के तहत पुलिस आयुक्त को जिला मजिस्ट्रेट जैसी कई शक्तियां दी गई हैं। इससे कलेक्टर और एसपी के बीच दोहरी व्यवस्था समाप्त होगी और कानून-व्यवस्था के मामलों में तेज निर्णय संभव हो सकेगा। पुलिस आयुक्त को लाइसेंस जारी करने जैसे अधिकार भी मिलेंगे, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया सरल और प्रभावी होगी।

    रायपुर कमिश्नरेट के शहरी थानों में सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा, धरसींवा, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा और उरला थाना क्षेत्र शामिल किए गए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here