सिमडेगा : सिमडेगा जिला में वायरलेस कार्यालय में कार्यरत एक दरोगा पर राज्य के पलामू जिले की ही रहने वाली एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने दोरगा के खिलाफ रांची के महिला थाना में केस भी दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
रांची के महिला थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दरोगा रमेश भारती, जो वर्तमान में सिमडेगा जिले में वायरलेस कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्ष 2023 में चैटिंग के दौरान दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ने लगी और प्रेम संबंधों में बदल गई.
इसी बीच रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में दरोगा रमेश भारती ने उसे शादी का झांसा देते हुए, अपने फ्लैट पर ले गए और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. यह सिलसिला लगातार जारी रहा. इसी बीच ,जब युवती ने दरोगा से शादी करने की बात कही, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. उल्टा शादी के लिए दबाव डालने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
नंबर ब्लॉक किया और लोकेशन भी बदली
युवती से पीछा छुड़ाने के लिए दरोगा ने उसके मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. शादी की आस में पीड़िता जून महीने में आरोपी से मिलने के लिए सिमडेगा गई थी. उस दौरान भी दरोगा ने उसके साथ बस स्टैंड परिसर में मारपीट की. पीड़िता के पिता के अस्वस्थ होने के कारण वह उस वक्त शिकायत दर्ज नहीं करा पाई. अब उसने रांची के महिला थाना में आरोपी दरोगा के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण बनाने की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ दर्ज कराया केस
यौन शोषण से संबंधित लिखित शिकायत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीम जल्द ही युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांचकरने का प्लान बना रही है. मामले की सही जानकारी के लिए पुलिस आरोपी दरोगा से पूछताछ करेगी.