More
    Homeराज्यबिहारप्रशांत किशोर ने की लालू यादव की तारीफ, कहा- बच्चों की चिंता...

    प्रशांत किशोर ने की लालू यादव की तारीफ, कहा- बच्चों की चिंता उनसे सीखें

    बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सारन में लोगों को संबोधित करते हुए आरजेडी के नेता लालू यादव की तारीफ की. उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है यह आपको लालू जी से सीखना चाहिए.

    प्रशांत किशोर ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया. पीके ने कहा, लालू जी के लड़के ने नौवीं क्लास पास नहीं की, लेकिन लालू जी को अपने बच्चे की चिंता है, वो चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. हम ने यह बात कही तो कुछ लोगों को लगेगा कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हम तो लालू जी की तारीफ कर रहे हैं. देखिए उन्हें अपने बेटे की चिंता है.

    क्यों की लालू यादव की तारीफ
    प्रशांत किशोर ने लालू यादव की तारीफ नहीं की बल्कि उन पर बेटे तेजस्वी यादव को लेकर कटाक्ष किया. पीके ने कहा, लालू जी इतने अच्छे बाप हैं, लड़के ने नौवीं नहीं पास की है, लेकिन चाहते हैं कि हमारा लड़का बिहार का राजा बने. आप अपनी हालत देखिए. आपके बच्चे ने मैट्रिक पास कर लिया, बीए कर लिया, लेकिन उस के लिए चपरासी की भी नौकरी नहीं है, लेकिन उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. पांच महीने के बाद चुनाव होंगे, तब खूब घर-घर चर्चा होगी लालू का लड़का बनेगा या बीजेपी बनेगी.

    पीके ने आगे कहा, आपके गांव में ज्यादातर बच्चों के शरीर पर पूरे कपड़े नहीं है, आधे से ज्यादा बच्चों के पैरों में चप्पल नहीं है, सुबह से शाम हो गई लेकिन किसी गरीब का बच्चा पढ़ता हुआ नहीं मिला. आपके बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, पैर में चप्पल नहीं है, खाने के लिए भर पेट भोजन नहीं है, बच्चा आपका बीमार पड़ जाए तो दवा, डॉक्टर और अस्पताल नहीं है, लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है. आप जात लेकर चल रहे हैं.

    पीके निकाल रहे हैं यात्रा
    प्रशांत किशोर इस समय बिहार में बदलाव यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह यात्रा सिताब, दियारा से शुरू हुई जोकि 15 दिनों में लगभग 20 विधानसभा घूम चुके हैं. कई सभाएं कर चुके हैं. अपनी सभाओं के दौरान पीके लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ-साथ नीतीश कुमार और बीजेपी को भी घेर रहे हैं.

    बिहार चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच बिहार में लोगों का पसंदीदा सीएम फेस कौन है इसको लेकर एक सर्वे हुआ. इंडिया टुडे के सी वोटर ने यह सर्वे किया. इस सर्वे में सामने आया कि सबसे ज्यादा तादाद में लोग तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में पसंद करते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here