More
    Homeमनोरंजनप्रोड्यूसर M. सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन, रजनीकांत की...

    प्रोड्यूसर M. सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन, रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म के थे निर्माता

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. फिल्म प्रोड्यूसर और एवीएम स्टूडियोज के मालिक एम सरवनन का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने चेन्नई में गुरुवार के दिन अंतिम सांस ली. उनके पिता ए वी मइयप्पन ने साल 1945 में ए वी एम स्टूडियोज की स्थापना की थी और अपने समय के जाने-माने प्रोड्यूसर थे. वहीं एम सरवनन की बात करें तो उन्होंने भी कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया जिसमें रजनीकांत की फिल्म शिवाजी द बॉस का नाम भी शामिल है |

    एम सरवनन लंबे वक्त से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और जीवन से जंग हार गए. प्रोड्यूसर की फैमिली ने इस बात की अनाउंसमेंट कर ली है. एम सरवनन का एवीएम स्टूडियो सिनेमा के इतिहास का भारत का सबसे पुराना रनिंग स्टूडियो है. अब प्रोड्यूसर के निधन के बाद इस स्टूडियो में भी सूनापन छा गया है |

    किन फिल्मों का किया प्रोडक्शन?

    प्रोड्यूसर एम सरवनन ने अपने करियर के दौरान समसरम अधु मिनसरम, मिनसरा कनवु, वेट्टईकरन, आयन और नानुम ओरु पेन जैसी फिल्मों का निर्माण किया. उनके काम ने साउथ सिनेमा को ग्रो होने में मदद की और उनके व्यक्तित्व ने कई लोगों को इंस्पायर किया. लेकिन साल 2007 में आई उनकी फिल्म शिवाजी द बॉस ना सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है बल्कि ये रजनीकांत के करियर की भी एक बड़ी फिल्म रही है |

    शिवाजी द बॉस फिल्म ने कितने कमाए थे?

    शिवाजी द बॉस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 18 साल पहले आई थी. साल 2007 में आई इस फिल्म का निर्माण एम सरवनन ने एम एस गुहान के साथ मिलकर किया था. जबकी फिल्म के निर्देशन एस शंकर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपए के बीच का था और फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए की रही थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसे टीवी पर भी बहुत पसंद किया गया था. शिवाजी द बॉस में रजनीकांत के अपोजिट श्रिया सरन नजर आई थीं |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here