More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशनरसिंहपुर जिला अस्पताल में सरेआम हत्या, अंदर इंतजार में बैठा था युवक,...

    नरसिंहपुर जिला अस्पताल में सरेआम हत्या, अंदर इंतजार में बैठा था युवक, छात्रा के आते ही काट दी गर्दन

    नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी 12वीं की छात्रा पर एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। लड़की को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। छात्रा की पहचान संध्या चौधरी (पिता हीरालाल चौधरी) के रूप में हुई है, जो सांकल रोड, पटेल वार्ड गली नंबर 3 की रहने वाली थी और एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शुक्रवार को वह किसी काम से जिला अस्पताल पहुंची थी। छात्रा इमरजेंसी वार्ड के रूम नंबर 22 के बाहर जैसे ही पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक युवक ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर मौजूद नर्सिंग ऑफिसर नलिन के मुताबिक, आरोपी ने काली शर्ट पहन रखी थी। वह लड़की को पकड़कर मारने लगा। नर्सिंग स्टाफ ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया “हट जाओ, वरना तुम्हें भी मार दूंगा।”

    जैसे ही वारदात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को लगी वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही SDM और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अस्पताल परिसर क घेराबंदी कर लिया गया। घायल छात्रा को तुरंत इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मिले CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हमला किस वजह से किया गया अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग या रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारी फिलहाल जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हैं। अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं। छात्रा का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया जाएगा।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here