More
    Homeराज्यबिहाररेल, सड़क और हवाई मार्ग से देशभर से कनेक्ट होगा पुनौरा धाम

    रेल, सड़क और हवाई मार्ग से देशभर से कनेक्ट होगा पुनौरा धाम

    माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को देशभर से जोड़ने की तैयारी हो रही है. पुनौरा धाम को सड़क और रेल के साथ ही हवाई मार्ग से सीधे कनेक्ट किया जाएगा. माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर शिलान्यास कर दिया गया है. इस योजना को तीन साल में पूरा कराने का प्लान है

    पुनौरा को सड़क और रेल के साथ ही हवाई मार्ग से सीधे इस स्थान को संपर्कता प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी है. हाल ही में हुए शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीनों माध्यमों से इस पवित्र धाम को सीधा संपर्क प्रदान करने की कार्ययोजना का उल्लेख किया है.

    तीन से ज्यादा एनएच से साधी कनेक्टिविटी
    इसके लिए पुनौरा धाम को तीन से ज्यादा एनएच से साधे जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत 13 हजार 186 करोड़ की लागत से बन रहा राम-जानकी मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है. यह सड़क की मदद से सीधे अयोध्या से पुनौराधाम जुड़ जाएगा. इस सड़क को रामायण सर्किट का सबसे महत्वपूरण हिस्सा माना जा रहा है. यह सड़क अयोध्या से सीवान-मशरक-शिवहर होते हुए सीतामढ़ी से भिट्ठा मोड़ होते हुए नेपाल चली जाएगी.

    हवाई मार्ग से जोड़ने की तैयारी
    इस ऐतिहासिक स्थल को राजधानी पटना के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख स्थानों से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. सड़क और रेल के साथ इस ऐतिहासिक स्थान को हवाई मार्ग से सीधे कनेक्ट किये जाने की चर्चा तेज हो गई है. हाल में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने तीनों मध्यमों से इस धाम को सीधी संपर्क प्रदान करने की कार्ययोजना का उल्लेख किया है.

    रेल संपर्क के लिए भी प्रयास तेज
    रेल मार्ग से पुनौराधाम को सीधे कनेक्ट करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय रेल मंत्रालय निवेदन किया है. हाल में इसे लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने रेलवे बोर्ड को पत्र भी लिखा है.दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज रेलखंड का 256 किलोमीटर लंबा दोहरीकरण कार्य 4,080 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है, जिसका शिलान्यास हाल ही में प्रधानमंत्री ने किया था. इसके अलावा सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को मंजूरी मिल चुकी है, जिसकी लागत 566 करोड़ रुपये है. इस रेल लाइन से पुनौरा धाम मंदिर महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए रेल यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here