जगरांव (पंजाब)। पंजाब पुलिस की महिलाकर्मी के साथ 79 लाख रुपये की ठगी हुई है। हैरानी की बात यह है कि महिला कर्मचारी को शातिर ने शादी का बहाना बनाकर अपनी बातों में फंसाया और उसके साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। इतनी बड़ी ठगी होने के साथ ही महिला पुलिसकर्मी के शादी के सपने भी चकनाचूर हो गए। लुधियाना के डीआईजी दफ्तर में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी के साथ ठगों ने विदेशी नंबर से संपर्क कर एनआरआई के रूप में शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कीमती गिफ्ट भेजने के नाम पर 79.17 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित अमरजीत कौर गांव पमाल की निवासी हैं। वे पंजाब पुलिस के सिविल डिपार्टमेंट में डीआईजी लुधियाना रेंज कार्यालय में कार्यरत हैं। जुलाई में उन्हें विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्की बताया और कहा कि वह इंग्लैंड से बोल रहा है। उसने कहा कि उसे अमरजीत का नंबर एक अखबार के मैट्रीमोनियल विज्ञापन से मिला है। ठग ने महिलाकर्मी को विश्वास दिलाने के लिए अपने साथियों को अपनी मां और बहन बनकर बात करवाई। इससे महिलाकर्मी अमरजीत कौर का विश्वास जीतकर शादी के लिए हामी भर ली।
कुछ दिनों बाद आरोपी ने कहा कि उसने अमरजीत के लिए कीमती गिफ्ट भेजा है, जो कस्टम में फंस गया है। उसने अपने एक अन्य साथी का नंबर देकर कहा कि कस्टम चार्ज भर कर गिफ्ट छुड़वा लेना। आरोपी के साथी को फोन किया तो उसने गिफ्ट ज्यादा कीमती का होने की बात कहकर कस्टम चार्ज के नाम पर उससे 79.17 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब गिफ्ट नहीं मिला तो महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिलाकर्मी ने अमरजीत कौर ने जगरांव एसएसपी डॉ. अकुर गुप्ता को शिकायत दर्ज करवाई। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी। साइबर क्राइम के एएसआई जगरूप सिंह की टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।