More
    Homeराज्यपंजाबगैंगस्टरों की हिट लिस्ट में आए पंजाब पुलिस के जांबाज DSP बिक्रमजीत...

    गैंगस्टरों की हिट लिस्ट में आए पंजाब पुलिस के जांबाज DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़, जानिए कौन हैं ये बहादुर अफसर

    चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारी और डेराबस्सी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को एक बार फिर गैंगस्टरों ने जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद को विदेश में बैठे कुख्यात मन घनश्यामपुरिया गैंग का सदस्य बताने वाले युवकों ने यह धमकी दी है। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि डीएसपी बराड़ फर्जी एनकाउंटर करते हैं। गैंग के सदस्यों ने कहा कि वे 2018 में हुए कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर और उसके साथियों के एनकाउंटर का बदला लेंगे। धमकी देने वालों का दावा है कि मन घनश्यामपुरिया जल्द ही पंजाब लौटेगा और हिसाब चुकता करेगा।

    कौन है डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़
    डीएसपी बराड़ पंजाब पुलिस का एक जाना माना नाम है। उन्होंने अपने करियर में कई हाई-प्रोफाइल एनकाउंटर किए हैं। इनमें सबसे चर्चित एनकाउंटर विकी गोंडर का था, जो 2016 के नाभा जेलब्रेक मामले में फरार हुआ था। बराड़ की कड़ी कार्रवाई और ऑपरेशनों की वजह से संगठित अपराध से जुड़े नेटवर्क लगातार उन पर गुस्सा निकालते रहे हैं। डीएसपी बराड़ को उनकी बहादुरी के लिए पांच बार राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है। इसके बावजूद वे लगातार गैंगस्टरों के निशाने पर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह धमकी गैंगस्टर नेटवर्क की बौखलाहट को दर्शाती है क्योंकि पुलिस की लगातार कार्रवाई से उनका नेटवर्क कमजोर हो रहा है।

    पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
    यह पहली बार नहीं है जब डीएसपी बराड़ गैंगस्टरों के निशाने पर आए हों। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की उनसे हुई फोन कॉल भी सामने आई थी। उस बातचीत में भी डीएसपी बराड़ ने साफ कहा था कि वे किसी से डरते नहीं और कानून के दायरे में रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे। ताजा धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएसपी बिक्र्रमजीत सिंह बराड़ ने कहा कि मैंने भी यह वीडियो देखा है। गैंगस्टर अक्सर इस तरह की बातें करते रहते हैं, लेकिन हम उनसे डरने वाले नहीं। कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी उन्हें ऐसी धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की धमकी उन्हें रोक नहीं सकती।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here