More

    राहुल फिर गायब, यहां लोग मुद्दों से जूझ रहे हैं और राहुल गांधी विदेश घूम रहे 

    नई दिल्ली। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर गायब हो गए हैं। इस बार राहुल मलेशिया के लंगकावी में गुप्त छुट्टी मना रहे हैं। बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल शायद राहुल से बर्दाश्त नहीं हुई। इसलिए उन्हें ब्रेक लेने के लिए विदेश जाना पड़ा या फिर यह कोई गुप्त बैठक है जिसके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए?
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालवीय ने कहा कि लोगों को असली मुद्दों से जूझना पड़ रहा है। वहीं राहुल गांधी गायब होने और छुट्टी मनाने की कला में माहिर हैं। ऐसा लग रहा है कि बिहार की राजनीति उन्हें रास नहीं आ रही है। इसलिए वे मलेशिया चले गए हैं। मालवीय ने एक्स पर लिखा- राहुल गांधी एक बार फिर गायब हो गए हैं। वह इस बार मलेशिया के लंगकावी में एक गुप्त छुट्टी बिता रहे हैं। जहां लोग असली मुद्दों से जूझ रहे हैं, वहीं राहुल गांधी विदेश घूम रहे हैं।
    बता दें राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिनों तक वोटर अधिकार यात्रा निकाली। इस दौरान उनकी यात्रा बिहार के 23 जिले, 1300 किमी और 67 विधानसभा सीटों से गुजरी। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को खत्म हो गई। राहुल और तेजस्वी सासाराम से निकले और पटना तक चले। यात्रा के रूट में 23 जिले कवर किए गए। इस दौरान राहुल गांधी 67 सीटों को कवर किया और लोगों को संबोधित किया।

    Explore more

    spot_img