More
    Homeराजस्थानजयपुरबरसाती पानी से हड्डियां मजबूत, शरीर रहेगा स्वस्थ : राजस्थान विधायक भैराराम...

    बरसाती पानी से हड्डियां मजबूत, शरीर रहेगा स्वस्थ : राजस्थान विधायक भैराराम सियोल

    जयपुर। राजस्थान में नेताओं के बयानों की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा में हिडन कैमरे को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान सुर्खियों में रहे ही थे कि अब ओसिया से बीजेपी विधायक भैराराम सियोल का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में विधायक सियोल नहर और बरसाती पानी को लेकर बोलते-बोलते इसके फायदे गिनाने लगे। उन्होंने कहा— “मैं अपने घर पर खाना बनाने और पीने के लिए बरसाती पानी का इस्तेमाल करता हूं। इससे न तो शुगर होती है, न हड्डियों की बीमारी, शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहता है।”

    यही नहीं, सियोल ने दावा किया कि बरसाती पानी पीने से बच्चों की बीमारियां कम हो जाएंगी और दिमाग भी दुरुस्त रहेगा। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि “विधायक जी तो पूरे डॉक्टर बन गए।”

    भैराराम सियोल का राजनीतिक सफर भी रोचक रहा है। वे 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे। 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने उन्हें हराया, लेकिन 2023 में सियोल ने फिर से चुनाव जीतकर विधानसभा में वापसी की। सियोल और मदेरणा के बीच अक्सर बयानबाजी भी चर्चा में रहती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here