More
    Homeराज्ययूपीराजा भैया ने थामा बाबा बागेश्वर का हाथ, पदयात्रा में बेटों के...

    राजा भैया ने थामा बाबा बागेश्वर का हाथ, पदयात्रा में बेटों के साथ दिया साथ

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा मथुरा पहुंच चुकी है। शुक्रवार को पदयात्रा के दौरान जनसत्‍ता दल लोकतांत्रिक के अध्‍यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया धीरेंद्र शास्त्री का हाथ पकड़कर चलते दिखे। दोनों ने हाथ उठाकर जयकारे भी लगाए। सड़क पर बैठकर पत्‍तल में पूड़ी-सब्‍जी खाई। इस बार की यात्रा में उनके दोनों पुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह और कुंवर बृजराज प्रताप सिंह भी साथ रहे। यात्रा स्थल पर एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे

    इससे पहले भी राजा भैया बागेश्वर धाम की पदयात्राओं में सक्रिय रूप से हिस्सा ले चुके हैं। मीडिया से बातचीत में राजा भैया ने कहा कि सनातन धर्म ही हमें एक सूत्र में बांधे रखता है। यह हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान है। आज आवश्यकता है कि सभी जातियों और समाज के लोग भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट हों। तभी हमारा धर्म और हमारी संस्कृति सुरक्षित रह पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की एकता की पुकार पूरे देश को जोड़ने का काम कर रही है। समाज को इसे पूरे मन से अपनाना चाहिए।

    सनातन के लिए खूब सोचते हैं राजा भैया: धीरेंद्र शास्‍त्री
    इस मौके पर धीरेंद्र शास्‍त्री ने राजा भैया की जमकर तारीफ की थी। उन्‍होंने कहा कि राजा भैया के स्वभाव में बहुत विनम्रता है। वह सनातन के लिए खूब सोचते हैं। उन्‍होंने राजा भैया को हनुमान भक्त और सनातन प्रेमी बताया।

    शिल्‍पा शेट्टी और चिन्‍मयानंद बापू भी यात्रा में शामिल हुए
    इससे पहले सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए देवकीनंदन महाराज, चिन्मयानंद बापू, राजपीठ से कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जी, एक्टर राजपाल यादव और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी मथुरा पहुंचे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here