More
    Homeराज्यबिहाररांची: डेढ़ एकड़ जमीन के लिए 65 वर्षीय बुजुर्ग की पत्थर से...

    रांची: डेढ़ एकड़ जमीन के लिए 65 वर्षीय बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर हत्या

    डेढ़ एकड़ जमीन के चक्कर में रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलिया पंचायत के नयाटोली बाघलता के रहने वाले 65 साल के बंधना उरांव की बेरहमी से पत्थर से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी गई है. आरोप है कि उनके ही घर से थोड़ी दूर रहने वाले गांव के जमीन कारोबारी छोटू कच्छप, अघनु मुंडा ने 6 लाख रुपए की सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई है. इस हत्याकांड में लोहरदगा जिला के रहने वाले अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव और कैलाश उरांव का नाम भी सामने आया है.

    65 साल बंधन उरांव की डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन थी जिस पर उन्हीं के गांव के रहने वाले जमीन कारोबारी छोटू कच्छप और अघनु मुंडा की नजर थी. दोनों उस जमीन को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने की लालच में थे. इसके लिए उन लोगों 2.30 लाख रुपये जमीन मालिक बंधना उरांव को दे दिए और जमीन पर काम करना शुरू कर दिया. जमीन मालिक बंधना उरांव ने आरोपियों से कहा कि जब तक उन्हें पूरे पैसे नहीं मिल जाते हैं तब तक वह काम आगे नहीं बढ़ने देंगे. इसी वजह से छोटू कच्छप और अघनु मुंडा का पैसा फंस गया और वह जमीन को बेच नहीं पा रहे थे.

    फिर क्या था दोनों जमीन कारोबारी ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रचते हुए लोहरदगा जिला के रहने वाले अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव और कैलाश उरांव नामक दो युवकों से संपर्क किया. दोनों को जमीन मालिक की हत्या करने के लिए 6 लाख रुपए की सुपारी दी और इसके बाद वृद्ध बंधना उरांव की रेकी करवाने लगे. इसी बीच 31 मई की देर शाम बंधना उरांव अपने घर में बकरियों को बांधकर अपने भतीजे से मिलने निकले लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. अगले दिन उनकी लाश घर से कुछ ही दूरी पर मिली.

    पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
    इसके बाद मृतक की पत्नी ने रातू थाना में शिकायत दर्ज कराई. रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने मामले में जांच के लिए एक टीम बनाई. गठित टीम ने पूछताछ, मोबाइल लोकेशन और कॉल डंप के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया. बंधना उरांव की हत्या में शामिल उन्हीं के गांव के रहने वाले जमीन कारोबारी छोटू कच्छप, अघनु मुंडा के अलावा पुलिस ने लोहरदगा के रहने वाले अमल लकड़ा उर्फ अनीश उरांव और कैलाश उरांव को गिरफ्तार किया है.

    घर बुलाया, फिर पीछा कर मारा
    चारों आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिपिता को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 31 मई की रात को डेढ़ एकड़ जमीन की डील फाइनल करने को लेकर जमीन मालिक बंधना उरांव को बुलाया था. बंधना उरांव बार-बार जमीन कारोबारी छोटू की बातों को मानने से इनकार कर रहे थे. इसी के बाद सुनसान इलाका देखकर वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर बेरहमी से पत्थर से उसके चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों को कुचल दिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here