More
    Homeराजस्थानजयपुरबीकानेर में अलसुबह ताबड़तोड़ फायरिंग: कांग्रेस नेता और कारोबारी के घर निशाना,...

    बीकानेर में अलसुबह ताबड़तोड़ फायरिंग: कांग्रेस नेता और कारोबारी के घर निशाना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

    बीकानेर: शहर में मंगलवार तड़के गैंगस्टर्स ने पुलिस और प्रशासन को एक बार फिर खुली चुनौती दे दी। कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक गूंजे गोलियों के शोर से आसपास का इलाका दहल उठा और लोग दहशत में आ गए।

    गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर दी धमकी
    इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली। पोस्ट में उसने धमकी देते हुए लिखा, 'लाइन पर नहीं आया तो अब सीधे सीने पर गोली मारेंगे।' इस संदेश के बाद वारदात ने और गंभीर रूप ले लिया है।

    पुलिस ने जताई थी आशंका, दो दिन बार ही फायरिंग
    महज दो दिन पहले ही बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया था। उसी समय यह आशंका जताई गई थी कि शहर में गैंगस्टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी ने उस आशंका को सच साबित कर दिया।

    पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर
    घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर पुलिस हरकत में आई। एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं।

    सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर, कानून व्यवस्था पर सवाल
    पुलिस की शुरुआती जांच में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम फुटेज मिले हैं। इनमें दो हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लगातार सामने आ रही गैंगवार और फायरिंग की घटनाओं ने बीकानेर शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में भय का माहौल है और प्रशासन पर सुरक्षा बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here