More
    HomeबिजनेसRBI ने SRVA नियम बदले, विदेशी बैंकों के लिए रुपया जारी करना...

    RBI ने SRVA नियम बदले, विदेशी बैंकों के लिए रुपया जारी करना हुआ सरल

    व्यापार : भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपने नियमों में बदलाव करते हुए बैंकों को बिना पूर्वानुमति के संवाददाता बैंकों के विशेष रुपया वास्ट्रो खाते (एसआरवीए) खोलने की अनुमति दे दी। जुलाई 2022 में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय रुपये में निर्यात/आयात के चालान, भुगतान और निपटान के लिए एक अतिरिक्त व्यवस्था लागू की थी।

    इस व्यवस्था के तहत बैंकों को सीमा पार व्यापार लेनदेन के निपटान के लिए रिजर्व बैंक की पूर्व स्वीकृति के साथ संवाददाता बैंकों के एसआरवीए खोलने की अनुमति दी गई थी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, "एसआरवीए खोलने में शामिल प्रक्रिया की समीक्षा के आधार पर, एसआरवीए खोलने के लिए आरबीआई की मंजूरी लेने की आवश्यकता को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।"

    बैंक अब भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क किए बिना ही संवाददाता बैंकों के एसआरवीए खोल सकते हैं। आरबीआई ने कहा कि प्रक्रिया में बदलाव से एसआरवीए खोलने की प्रक्रिया में काफी तेजी आएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here