राजस्थान : भरतपुर जिले के एक गांव से शहर में पढ़ने आई दो स्कूली छात्राओं के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ कर घिनौनी हरकत शुरू कर दी. जब छात्राओं ने बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने छात्राओं पर हमला कर दिया और दोनों छात्राओं को सड़क के किनारे लावारिश हालत में छोड़कर फरार हो गए.
लोगों ने दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, जिले के एक थाना क्षेत्र के गांव में विगत देर शाम दो लड़कियां सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में मिली. लोगों ने दोनों लड़कियों को जिला RBM अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गए
बताया गया है कि 17 साल और 18 साल की दो बहनें गांव से शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर पर प्रतिदिन बाइक से आती हैं. विगत दिन भी दोनों बहनें कोचिंग पढ़ने के बाद गांव में सड़क किनारे घूमने चली गईं.
तभी एक कार में हथियारों से लैस होकर बदमाश आए और उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब दोनों बहनों ने बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उसके बाद बदमाश फरार हो गए.
सामने आने पर मैं हमलावरों को पहचान सकती हूं – नाबालिग छात्रा
पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बताया कि सामने आने पर मैं हमलावरों को पहचान सकती हूं. मुझे नहीं पता कि उनका क्या नाम है. हमलावरों के पास हथियार भी थे. उन्होंने लोहे की रॉड से हमला किया. जब मेरी बहन ने परिजनों को सूचना देने के लिए मोबाइल निकाला, तो उन्होंने मोबाइल भी छीन लिया.
पीड़िता ने कहा ये बदमाश हमें करीब लगभग एक सप्ताह से परेशान कर रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ित छात्राओं के बयान लेकर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
दोनों लड़कियों का इलाज चल रहा है
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिकसाना थाना इलाके की दो लड़कियां जिला अस्पताल में एडमिट हुई हैं. सूचना मिली थी कि दो लड़कियां अज्ञात अवस्था में बेहोश पड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे, तो पता लगा कि उनके परिजन पहुंच गए हैं. दोनों लड़कियों का इलाज चल रहा है. लड़कियों का कहना है कि उनके साथ मारपीट हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.