More
    Homeखेलसाउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, टीम के लिए...

    साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, टीम के लिए अहम जिम्मेदारी

    नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर है. उन्हें कप्तान बनाया गया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा अगले महीने से शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका के इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 2 मैचों में पंत कप्तान
    भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के स्टार्ट से पहले साउथ अफ्रीका दो 4 दिनी मैच भी खेलेगी, जिसमें उसका मुकाबला इंडिया ए की टीम से होगा. ऋषभ पंत उन दो मुकाबलों में ना सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि उसमें टीम के कप्तान भी होंगे. हालांकि, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच दोनों 4 दिनी मैच होंगे कब से, फिलहाल उसका शेड्यूल नहीं आया है.

    इंजरी के बाद वापसी को तैयार
    ऋषभ पंत फिलहाल इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पैर की इंजरी हुई थी. उसी चोट से उबरकर पंत मैदान पर वापसी को तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पंत की वापसी हो सकती है. यही वजह है कि BCCI ने उससे पहले मैच प्रैक्टिस के लिए पंत को इंडिया ए टीम में ना सिर्फ जगह दी है, बल्कि कमान भी सौंपी है.

    साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का शेड्यूल
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फुल फ्लेज सीरीज होगी. मतलब इसमें ना सिर्फ टेस्ट सीरीज बल्कि वनडे और T20 सीरीज भी खेली जाएगी. इसका पूरा शेड्यूल भी आ चुका है. कोलकाता में पहला टेस्ट 18 नवंबर को खत्म होने के बाद दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा. 2 टेस्ट की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसके मुकाबले 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे. पहला वनडे रांची में होगा, दूसरा रायपुर में और तीसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

    दौरे के आखिर में साउथ अफ्रीका 5 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच कटक में 9 दिसंबर, चंडीगढ़ में 11 दिसंबर, धर्मशाला में 14 दिसंबर लखनऊ में 17 दिसंबर और अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here