More
    Homeखेलरिजवान का तूफ़ानी शो, 22 चौके-छक्के उड़ाकर बनाया जीत का रास्ता

    रिजवान का तूफ़ानी शो, 22 चौके-छक्के उड़ाकर बनाया जीत का रास्ता

    नई दिल्ली: पाकिस्तान की एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने CPL का रुख किया, जहां उनका करार सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम से हुआ. इसके आगे की कहानी CPL 2025 में बखूबी दिख रही है. गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 8 सितंबर को खेले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताया. और, इसका इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ टीम के बनाए टोटल रन में आधे से ज्यादा रिजवान के बल्ले से निकले थे,

    रिजवान किसी गेंदबाज से नहीं हुए आउट
    गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसके लिए पारी मोहम्मद रिजवान और आंद्रे फ्लेचर ने पारी की शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी तो ज्यादा देर तक नहीं जमीं पर रिजवान इतनी देर तक विकेट पर जरूर खड़े हो गए, जिससे गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराने लायक रन स्कोर बोर्ड पर लग गए. मोहम्मद रिजवान को मैच में गयाना का कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका. बल्कि वो रन आउट हुए. हालांकि, उससे पहले वो अपना काम कर चुके थे.

    पाकिस्तान की टीम से बाहर होने के बाद जड़े 22 छक्के-चौके
    मोहम्मद रिजवान ने गयाना के खिलाफ 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों पर 85 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. पाकिस्तान की एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद खेली ये मोहम्मद रिजवान की सबसे बड़ी इनिंग है. इतना ही नहीं पाक टीम से बाहर होने के बाद रिजवान अब तक CPL 2025 में खेले 5 मैचों में 62.66 की औसत से 22 छक्के-चौके के साथ 188 रन जड़ चुके हैं. अब तक उनके बल्ले से निकले 22 छक्के -चौकों में 13 चौके और 9 छक्के शामिल हैं.

    जहां 5 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए 64 रन, रिजवान ने अकेले मारे 85 रन
    विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के इसी प्रदर्शन के जोर पर उनकी टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. यानी रिजवान को छोड़ बाकी के 5 बल्लेबाजों ने गयाना के खिलाफ मैच के दौरान स्कोर बोर्ड में सिर्फ 64 रन ही जोड़े. गयाना के खिलाफ अकेले 85 रन बनाने वाले रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    सेंट किट्स को 3 में से 2 जीत रिजवान के जुड़ने के बाद मिली
    बहरहाल, गयाना अमेजन वॉरियर्स के सामने 150 रन बनाने का लक्ष्य था. मगर उसका पीछा करते हुए वो 144 रन ही बना सके. बल्लेबाजी में अगर सेंट किट्स के लिए रिजवान छाए तो गेंदबाजी में भी पाक गेंदबाज नसीम शाह की धूम रही. वो मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. इन 2 विकेटों के साथ नसीम शाह CPL 2025 में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं.

    सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने CPL 2025 में अब तक 3 मुकाबले ही जीते हैं, जिसमें से 2 में जीत उसे मोहम्मद रिजवान के जुड़ने के बाद मिली है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here