More

    सिनेमा के जरिए सड़क सुरक्षा! अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ‘सैयारा’ के बहाने दिया बड़ा मैसेज

    अहमदाबाद: बॉलीवुड की फिल्म सैयारा मूवी ने बॉक्स पर गर्दा उड़ा दिया है। इस मूवी के रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया। सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स से रोने के वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियोज ने मूवी को सुर्खियों मे ला दिया है। यहीं वजह कि मूवी की हर कहीं पर चर्चा हो रही है। गुजरात के अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सैयारा मूवी के जरिए लोगों को शानदार संदेश दिया है। अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर सैयारा मूवी के गाने के सीन को पोस्ट किया है। यह सीन कुल 20 सेकेंड का है। इसमें लिखा है कि जब सैयारा हेलमेट पहने बिना साथ आने को कहे। ऐसे में थोड़े क्षणों को लंबा बनाने के लिए हेलमेट जरूर पहनें और सैयारा को पहनाएं।

    पंसद किया जा रहा है वीडियो

    सैयारा मूवी पर अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस की पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि सैयारा के साथ ड्राइव पर जा रहे हो? तो हेलमेट को भी साथी बनाओ… वरना प्यार अधूरा रह जाएगा। अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं के बीच तहलका मचा रही सैयारा फिल्म के जरिए बेहद ही अच्छे ढंग से सड़का सुरक्षा का संदेश दिया है। सैयारा मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म है। मोहित सूरी की इस फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

    संगीत पर झूम रहे हैं युवा

    फिल्म का संगीत और आशिकी 2 जैसा रोमांटिक अहसास दे रहा है। सैयारा की सफलता ने अहान और अनीत को रातोंरात स्टार बना दिया है। इस फिल्म से बॉलीवुड में नए टैलेंट की ताकत सामने आई है। सैयारा की कहानी एक उभरते हुए म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शांत लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है, जो प्यार, दुख और ड्रामे से भरी है। यही वजह है कि दर्शका भावुक होने और सिनेमाघरों में नाचने के वीडियो शेयर कर रहे हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here