More
    Homeमनोरंजनओटीटी पर छाया रोमांस-सस्पेंस का जलवा, मोहनलाल और ‘धड़क 2’ बना रहे...

    ओटीटी पर छाया रोमांस-सस्पेंस का जलवा, मोहनलाल और ‘धड़क 2’ बना रहे माहौल हॉट

    मुंबई: इस वीकेंड कई फिल्मी सितारों की फिल्में और नई वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं। लंबे वक्त से जिन प्रोजेक्ट्स का इंतजार था, वो अब घर बैठे दर्शकों को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और शो रिलीज हो रहे हैं और किस प्लेटफॉर्म पर इन्हें देखा जा सकता है।

    सन ऑफ सरदार 2
    अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मच टॉक्ड अबाउट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी जस्सी सिंह रंधावा और उसकी पत्नी डिंपल के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन सारे घटनाक्रम स्कॉटलैंड में घटते हैं। इसमें पारिवारिक विवाद, सिख शादी और माफिया जैसी लड़ाइयों को दिखाया जाता है। यह 2012 में आई अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। सिनेमाघरों में फिल्म ने करीब 60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब ओटीटी पर इसका नया सफर शुरू होगा।

    धड़क 2
    सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। यह तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का रीमेक है, जो जातिवाद और सामाजिक असमानताओं पर गहरी चोट करती है। सिद्धांत इसमें नीलेंद्र नामक दलित लॉ स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तृप्ति ऊंची जाति की लड़की विधि के किरदार में नजर आएंगी। दोनों के प्रेम संबंध समाज की कठोर परंपराओं से टकराते हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसे धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। भले ही सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शक जुटाने में सफल न रही हो, लेकिन ओटीटी पर इसके सराहे जाने की उम्मीद है।

    जानवर- द बीस्ट
    'जानवर – द बीस्ट' विदइन एक गहन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जो जी5 पर स्ट्रीम होगी। इसमें इंस्पेक्टर हेमंत कुमार नामक एक आदिवासी पुलिस अधिकारी की कहानी दिखाई गई है। वह अपने गांव छंद में रहस्यमयी मामलों की जांच करता है, जिनमें एक सिरकटी लाश, सोना और लापता शख्स शामिल हैं। इसमें भगवान तिवारी और अतुल काले जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज सत्ता, भ्रष्टाचार और परंपरागत व्यवस्था से टकराव की परतें खोलती है।

    हृदयपूर्वम
    मलयालम फिल्म हृदयपूर्वम अब जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। इसमें मोहनलाल 'संदीप' का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल प्रत्यारोपण कराकर जीवन का नया मौका पाता है। कहानी पुणे में उसके उस सफर को दिखाती है, जहां वह अपने हार्ट डोनर की बेटी, मलविका मोहनन से मिलता है। फिल्म रिश्तों, दूसरी संभावनाओं और भावनात्मक उपचार की थीम पर आधारित है। इसमें हास्य और संवेदनाओं का बैलेंस देखने को मिलेगा।

    ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा
    मलयालम रोमांटिक कॉमेडी 'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह कहानी एक दूल्हे की है, जो जीवनसाथी की तलाश के दौरान एक लड़की से मिलता है। यह मुलाकात उसकी सोच और जिंदगी बदल देती है। फिल्म में फहाद फाजिल, कल्याणी प्रियदर्शन और विनय फोर्ट जैसे कलाकार मौजूद हैं। इसमें रिश्तों की बारीकियों और आत्म-खोज का सफर बड़े हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here