More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशयात्रा के दौरान परिजनों से बिछड़ी 14 वर्षीय बालिका को RPF ने...

    यात्रा के दौरान परिजनों से बिछड़ी 14 वर्षीय बालिका को RPF ने दी नई मुस्कान

    भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल ने सतर्कता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलाने की दिशा में सफल प्रयास किया। यह मानवीय पहल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण है।

    गाड़ी संख्या 12592 के इटारसी स्टेशन आगमन पर एक बालिका के परिजनों से बिछड़ जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी से बालिका को उतारकर पूछताछ की। बालिका ने अपना नाम अमरीन फिरोज शेख, उम्र 14 वर्ष, निवासी वर्धा (महाराष्ट्र) बताया एवं बताया कि वह यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई है।

    बालिका को महिला सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति में इटारसी के शासकीय चिकित्सालय ले जाकर आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात पूरे मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति (CWC) को दी गई। उनके निर्देश पर बालिका को "मुस्कान" संरक्षण गृह, इटारसी में सुपुर्द किया गया।
    इस बीच बालिका के परिजनों को सूचना देकर उनसे संपर्क स्थापित किया गया, जिससे उन्हें त्वरित राहत प्रदान की जा सके।

    रेल सुरक्षा बल की इस सजग एवं मानवीय पहल की सभी ओर सराहना की जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here