More

    फ्लाइट में हंगामा: युवक की हरकत से मचा हड़कंप, सिडार रैपिड्स में उतारा गया विमान

    अमेरिका के डेट्रायट जा रही एक डोमेस्टिक एयरलाइन को पूर्वी आयोवा में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान एक यात्री ने विमान के चालक दल के सदस्य के साथ हाथापाई की और हवा में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की. पायलट की हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से बातचीत के आधार पर यह जानकारी मिली है.

    स्काइवेस्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या 3612 के पायलट ने करीब छह बजे सिडार रैपिड्स के पूर्वी आयोवा एयरपोर्ट टावर से संपर्क कर विमान को तत्काल उतारने की अनुमति मांगी.

    इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश
    पायलट ने बताया, वह अभी फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ रहा है और इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना विमान के ओमाहा, नेब्रास्का से रवाना होने के थोड़ी देर बाद हुई. विमान को सिडार रैपिड्स एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया और सुरक्षित उतारा गया. विमान के उतरते ही स्थानीय पुलिस ने ओमाहा निवासी 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया.

    डेट्रॉइट के लिए रवाना हुआ विमान
    स्काईवेस्ट एयरलाइंस का मुख्यालय यूटा राज्य में है. यह कंपनी यूनाइटेड, डेल्टा, अमेरिकन और अलास्का एयरलाइंस जैसी प्रमुख एयरलाइनों के लिए उड़ानें संचालित करती है. स्काईवेस्ट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बाद में विमान डेट्रॉइट के लिए रवाना हुआ. एयरलाइन ने यह भी कहा कि यात्रयों और चालक दल की सुरक्षा सबसे जरूरी है, और इस तरह के बर्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here