सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक गांव में लड़की को घर के पास से बाघ खींच ले गया। परिजन के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी दल-बल के साथ पहुंच गए। इस सूचना से हड़कंप मच गया लेकिन जब सच्चाई पता चली तो सब लोग हक्के-बक्के रह गए। युवती तो अपने प्रेमी के साथ लखनऊ में पाई गई।

यह घटना सीतापुर के मछरेहटा क्षेत्र के एक गांव की है। गुरुवार की सुबह अचानक एक महिला ने हल्ला मचाकर रोना शुरू किया। वह जोर-जोर से बोले जा रही थी- अरे बचाओ रे हमरी बिटिया को बाघ खींच ले गवा.. हाय रे बिटिया को गन्ना के खेतै में खींच ले गवा.. उ कहिस अम्मा भागो बघवा आई गा.. अरे हम बर्बाद होई गए…। बाघ के शिकार की सूचना से ग्रामीण जुट गए। पुलिस और वन विभाग के हाथ-पांव भी फूल गए। स्थानीय लोग भी लाठी-डंडा लेकर जुट गए। विभाग के लोगों ने कॉम्बिंग शुरू कर दी। थर्मल ड्रोन के जरिए कई किलोमीटर तक का इलाका खंगाला गया लेकिन बाघ और लड़की का कोई भी सुराग नहीं मिला। ना तो बाघ के पैरों के निशान मिले और ना ही ऐसी कोई घटना होने के भी सबूत नहीं मिले।
पुलिस ने महिला सहित परिजन से पूछताछ शुरू की। इस दौरान कुछ शक होने पर जब सख्ती से बात की गई तो महिला ने सारा सच उगल दिया। दरअसल लड़की की शादी तय हो चुकी थी। लेकिन परिजन के नहीं मानने पर वह एक रात पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला ने लोक-लाज के डर से सुबह बाघ वाला ड्रामा रच दिया। फिलहाल लड़की और प्रेमी सनी की लोकेशन लखनऊ में ट्रेस की गई है। लड़की के परिजन की तरफ से तहरीर के आधार पर रामलोटन बाजार निवासी सनी के खिलाफ तहरीर दी गई है। फिलहाल गांव और क्षेत्र में इस घटना की चर्चा है।


