More
    Homeमनोरंजन‘सैयारा’ ने किया बड़ा कारनामा: 17 दिन में 300 करोड़ क्लब में...

    ‘सैयारा’ ने किया बड़ा कारनामा: 17 दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री, ‘नरसिम्हा’ ने लगाई विंड चंदा

    मुंबई : सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दिखाई जा रही है, जिनमें हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में खास कमाल करती नहीं दिख रही हैं। लेकिन 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने अभी भी अपना जादू बरकरार रखा है, जहां एक ओर 'सैयारा' 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार चुकी हैं। वहीं दूसरी और 'महावतार नरसिम्हा' भी शानदार कलेक्शन कर रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' में काफी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए कैसा रहा सोमवार।

    सन ऑफ सरदार 2

    अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को थिएटर्स में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। रविवार का दिन फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था, क्योंकि इसने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन बीते दिन सोमवार को फिल्म धड़ाम से जा गिरी और इसने मात्र 2.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कुल कमाई की बात करें तो इसने अभी तक 27.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    धड़क 2

    शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द फिल्म सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं रविवार को इसने 4.15 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते दिन सोमवार का 'धड़क 2' का कलेक्शन बहुत नीचे गिर चुका है, क्योंकि इसने मात्र 1.4 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाबा से चार दिनों में फिल्म ने 12.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    महावतार नरसिम्हा

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मात्र 4 करोड़ रुपये में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में बौना साबित कर दिया है। फिल्म ने सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं रविवार को फिल्म ने 23.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'महावतार नरसिम्हा' ने 11 दिनों में 99.51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आज मंगलवार के दिन यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, जो फिल्म के मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है।  इस माइथोलॉजिकल फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।

    सैयारा

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने कमाल कर दिया है। बीते सोमवार यानी कि 18वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'सैयारा' ने अभी तक 302.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    किंगडम

    विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को थिएटर्स में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है। इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई गिरती ही गई। सोमवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपये कमाए थे।  'किंगडम' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 43.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here